मई 2021 में होंडा कारों पर उपलब्ध छूट – अमेज, डब्ल्यूआर-वी, जैज, सिटी

Honda WR-V

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा मई 2021 में भारतीय बाजार में अपने वाहनों पर 45,298 रूपए तक की छूट दे रही है

होंडा कार्स इंडिया ने अप्रैल 2021 में कुल मिलाकर 9,072 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मार्च 2021 के मुकाबले 27.72 प्रतिशत की वृद्धि है। मार्च 2021 में होंडा ने कुल मिलाकर 7,103 यूनिट कारों की बिक्री थी, जो मार्च 2021 के मुकाबले  1,969 यूनिट ज्यादा है। अब कंपनी ने अपने वाहनों की बिक्री में वृद्धि के लिए मई 2021 में छूट की घोषणा की है।

मई 2021 में होंडा अमेज के एसएमटी पेट्रोल वेरिएंट को छोड़कर कार के अन्य सभी वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रुपये का  एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही एसएमटी पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपये की नकद छूट या 12,298 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

इसी तरह होंडा डब्ल्यूआर-वी की खरीद पर खरीददार 10,000 रुपए की नकद छूट या 12,158 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही डब्ल्यूआर-वी पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

2020 Honda Jazz facelift

इसी तरह होंडा जैज की खरीद पर खरीददार 10,000 रुपए की नकद छूट या 11,908 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। होंडा जैज़ भारत में केवल पेट्रोल पॉवरट्रेन के साथ मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।

वही पांचवीं जनरेशन होंडा सिटी पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस उपलब्ध नहीं है, हालांकि चुनिंदा खरीदार 8,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं चौथी जनरेशन होंडा सिटी पर कोई आधिकारिक छूट उपलब्ध नहीं है। 2020 Honda City-13

इसके अलावा सभी होंडा कारों (अमेज़, डब्ल्यूआर-वी, जैज़ और दोनों जनरेशन होंडा सिटी ) पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और मौजूदा होंडा कार मालिकों के लिए 9,000 रूपए के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जा रही है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि छूट अलग-अलग स्थानों में अलग हो सकती है, इसलिए अपने निकटतम होंडा डीलरशिप पर जाकर सुनिश्चित करें।