अक्टूबर 2021 में हैचबैक कारों पर उपलब्ध सबसे ज्यादा छूट – हुंडई सैंट्रो से लेकर रेनो क्विड

hyundai grand i10 Nios-3

यहाँ उन 5 एंट्री लेवल हैचबैक कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनकी खरीद पर अक्टूबर 2021 में आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही है

भारत में फेस्टिव सीजन नजदीक है और इस दौर में खरीददारी की भावना काफी सकरात्मक होती है। इसलिए कंपनियों ने पहले ही इसकी तैयारी कर ली है और अपनी कारों की खरीद पर फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश कर रही हैं। ऐसे में अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कोई हैचबैक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहाँ 5 लोकप्रिय हैचबैक कारों की खरीद पर मिल रही छूट की जानकारी को सूचीबद्ध किया गया है।

1. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई के पोर्टफोलियो में ग्रैंड आई10 निओस नाम की एक लोकप्रिय कार है और कंपनी इस कार की खरीद पर फेस्टिव सीजन में आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। इस कार की खरीद पर 35,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

2. मारुति एस-प्रेसो

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी माइक्रो एसयूवी मारुति एस-प्रेसो को लॉन्च किया था। यह कार भी देश में लोकप्रिय कार बनकर उभरी है और अक्टूबर 2021 में इस कार की खरीद पर 30,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।

3. हुंडई सैंट्रो

सैंट्रो हैचबैक कोरियाई ब्रांड हुंडई की एंट्री लेवल कार है, जो कि कम बजट वाले लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है। इस हैचबैक की खरीद पर अक्टूबर 2021 में आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही है, जिसमें 25,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

4. मारुति सुजुकी ऑल्टो

ऑल्टो भारत में काफी लोकप्रिय कार है और इसे वास्तव में आम लोगों की कार कहा जाता है। इस महीने इस कार की खरीद पर भी आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही है, जिसमें 25,000 रुपए तक की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

5. रेनो क्विड

अक्टूबर 2021 में रेनो क्विड की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही है, जिसके तहत खरीददारों के लिए 10,000 रुपए की नकद छूट, 20,000 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए तक की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसके अलावा रेनो की इस एंट्री लेवल हैचबैक की खरीद पर 65,000 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।