इस महीने हुंडई की कारों पर मिल रही है 2 लाख रुपये तक की छूट – एक्सटर से वेन्यू तक

hyundai exter-12

हुंडई भारत में सितंबर 2024 में कोना इलेक्ट्रिक के मौजूदा स्टॉक और टक्सन के 2023 मॉडल पर 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है

सितंबर 2024 के महीने में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध कारों पर तगड़ी छूट दे रही है। एंट्री-लेवल ग्रैंड i10 निओस को 35,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। कुल मिलाकर इस पर 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

हुंडई ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान 30,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 10,000 रुपये और 3,000 रुपये है। कुल मिलाकर ये छूट 43,000 रुपये की है। हुंडई i20 प्रीमियम हैचबैक को 35,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है।

हुंडई अल्काजार थ्री-रो एसयूवी पर 55,000 रुपये का भारी कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। जिससे कुल छूट 85,000 रुपये हो जाती है। अल्काज़ार का फेसलिफ़्टेड वर्जन आज लॉन्च किया जाएगा, जिसमें कई एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव के साथ-साथ नए फ़ीचर जोड़े जाएंगे। हालांकि, इसके पावरट्रेन लाइनअप और गियरबॉक्स विकल्प बरकरार रखे जाएंगे।

hyundai nios_

हुंडई मॉडल डिस्काउंट
हुंडई ग्रैंड i10 निओस 48,000 रुपये तक
हुंडई औरा 43,000 रुपये तक
हुंडई एक्सटर 20,000 रुपये
हुंडई i20 45,000 रुपये
हुंडई वेन्यू 55,000 रुपये
हुंडई वेन्यू एन-लाइन 50,000 रुपये
हुंडई वेर्ना 35,000 रुपये
हुंडई अल्काज़ार 85,000 रुपये
हुंडई टक्सन (2023 मॉडल) 2,00,000 रुपये
हुंडई टक्सन (2024 मॉडल) 50,000 रुपये
हुंडई कोना ईवी 2,00,000 रुपये

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी को इस महीने 20,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है, जबकि एन लाइन स्पेक i20 को 20,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ बेचा जा रहा है। वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी 45,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है।

वेन्यू एन लाइन पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जिससे कुल छूट 50,000 रुपये तक हो जाती है। हुंडई वर्ना मिडसाइज़ सेडान पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा टक्सन के 2023 मॉडल पर इस महीने 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

2022-hyundai-tucson-2

वहीं टक्सन के 2024 मॉडल को 50,000 रुपये की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अपडेटेड वर्जन के अगले साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं अब बंद हो चुकी कोना इलेक्ट्रिक पर भी 2 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जो स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करता है।