अक्टूबर 2021 में फॉक्सवैगन कारों पर उपलब्ध छूट – पोलो, वेंटो, टी-रॉक, टिगुआन ऑलस्पेस

Volkswagen polo matte edition

अक्टूबर 2021 में फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी रेंज में चुनिंदा वाहनों के लिए कुछ दिलचस्प सौदों और छूट प्रस्तावों की घोषणा की है, जिन्हें हमने यहाँ विस्तृत किया है

फॉक्सवैगन ने सितंबर 2021 में भारत में 2,563 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि यानि सितंबर 2020 में बेची गई 2,026 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी फेस्टिव सीजन में भी अपनी बिक्री को बढ़ाए रखने के लिए आकर्षक ऑफर और छूट की पेशकश कर रही है।

अक्टूबर 2021 में पोलो ट्रेंडलाइन को 5.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत पर ख़रीदा जा सकता है और साथ ही इस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। वहीं कम्फर्टलाइन टीएसआई वेरिएंट को 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत पर ख़रीदा जा सकता है और इसकी खरीद पर भी 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।

इसी तरह पोलो कम्फर्टलाइन टर्बो एमटी टीएसआई वेरिएंट को 7.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत पर बेचा जा रहा है और इसकी खरीद पर भी 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, जबकि हाईलाइन प्लस टीएसआई मॉडल की खरीद पर 20,000 का एक्सचेंज बोनस है और इसे 8.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए की विशेष कीमत पर पेश किया जा रहा है।Volkswagen-Polo-2.jpgइसके अलावा पोलो कम्फर्टलाइन एटी मॉडल की खरीद पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है और यह 8.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत पर उपलब्ध है, जबकि हाईलाइन एटी वेरिएंट को 9.75 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये की विशेष कीमत पर पेश किया जा रहा है और उपर्युक्त सभी मॉडलो की खरीद पर 20,000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।

पोलो की तरह वेंटो की खरीद पर भी विशेष ऑफर की पेशकश की जा रही है और इसके कम्फर्टलाइन टीएसआई मैनुअल मॉडल को 8.99 लाख रुपए, हाईलाइन एटी मॉडल को 9.99 लाख रुपए, हाईलाइन प्लस एमटी मॉडल को 11.49 लाख रुपए, हाईलाइन टीएसआई एटी मॉडल को 11.79 लाख रुपए और  हाईलाइन प्लस एटी मॉडल को 13.19 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत पर ख़रीदा जा सकता है और सभी मॉडलों पर समान रूप से 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।Volkswagen Taigun-7हालांकि टी-रॉक, टिगुआन ऑलस्पेस और हाल ही में लॉन्च हुई तैगुन एसयूवी की खरीद पर किसी भी तरह की छूट की पेशकश नहीं की जा रही है। भारत में तैगुन की कीमत 10.49 लाख रूपए से लेकर 17.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक रखी गई है और यह 1.0-लीटर टीएसआई 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (114 बीएचपी/178 एनएम) और 1.5-लीटर टीएसआई 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (148 बीएचपी/250 एनएम) इंजन के साथ उपलब्ध है।