मई 2021 में फॉक्सवैगन कारों पर उपलब्ध छूट – पोलो, वेंटो, टी-रॉक, तिगुआन आलस्पेस

Volkswagen-Polo-2.jpg

मई 2021 में फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपने कुछ वाहनों पर कुछ आकर्षक सौदों और छूट की पेशकश कर रही है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है

जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन मई 2021 में अपनी कारों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपनी कुछ कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है। हालांकि यह ऑफर फॉक्सवैगन टी-ऱॉक और फॉक्सवैगन टिगुआन आलस्पेस पर लागू नहीं है। कंपनी की ओर से कारों की खरीद पर दिया जा रहा यह ऑफर केवल 31 मई तक ही मान्य होगा।

मई 2021 में खरीददारों के लिए फॉक्सवैगन पोलो ट्रेंडलाइन वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, जबकि 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। वहीं कार को स्पेशल कीमत के साथ 5.84 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। पोलो के कम्फर्टलाइन वेरिएंट को 6.99 रूपए की स्पेशल कीमत, 20,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस व 10,000 रूपए के लॉयल्टी बोनस के साथ खरीदा सकता है।

पोलो हाइलाइन प्लस टीएसआई एमटी वेरिएंट को 8.34 लाख रूपए की स्पेशल कीमत, और 20,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस व 10,000 रूपए के लॉयल्टी बोनस के साथ खरीदा सकता है, जबकि हाइलाइन प्लस टीएसआई एटी वेरिएंट को 9.59 लाख रूपए की स्पेशल कीमत के साथ ख़रीदा जा सकता है, वहीं इस पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।

इसी तरह फॉक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई को 9.79 लाख रुपए की स्पेशल कीमत पर खरीदा जा सकता है, जबकि 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लाभ लायल्टी बोनस के तहत मिल रहा है। वहीं फॉक्सवैगन वेंटो कंफर्टलाइन टीएसआई को 8.69 लाख रुपये की स्पेशल कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कार की खरीद पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।

वेंटो हाइलाइन टीएसआई एमटी को 9.99 लाख रूपए की स्पेशल कीमत, वेंटो हाइलाइन, टीएसआई एटी को 11.69 लाख रूपए की स्पेशल कीमत और हाइलाइन प्लस टीएसआई एमटी को 11.19 लाख रूपए की स्पेशल कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इन तीनों वेरिएंट पर समान रूप से 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से है।

इसके अलावा फॉक्सवैगन वेंटो हाइलाइन प्लस टीएसआई एटी वेरिएंट को 13.19 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) की स्पेशल कीमत पर घर ला सकते हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट की खरीद 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। बता दें कि फॉक्सवैगन जल्द ही भारतीय बाजार में टैगुन नाम की एक नई एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है, जो कि कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफार्म पर होगी। इसके अलावा जर्मन कार निर्माता नई टिगुआन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।