अगस्त 2021 में फॉक्सवैगन कारों पर उपलब्ध छूट – पोलो, वेंटो, टी-रॉक, टिगुआन ऑलस्पेस

Volkswagen-Vento.jpg

अगस्त 2021 में फॉक्सवैगन अपनी कारों की खरीद पर मॉडल के आधार पर 40,000 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें आकर्षक कीमत, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल है

फॉक्सवैगन ने जुलाई 2021 में भारतीय बाजार में 1,962 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 1,887 यूनिट थी। इस तरह कंपनी ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इसी प्रकार कंपनी ने जून 2021 में भी 1,633 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि है।

फॉक्सवैगन अगस्त 2021 में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कई आकर्षक ऑफर और छूट की पेशकश कर रही है, जिसके तहत कंपनी अपनी कारों को आकर्षक कीमत के साथ पेश कर रही है और साथ ही एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस भी दे रही है। कंपनी अगस्त में पोलो ट्रेंडलाइन को 5.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत पर पेश कर रही है और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।

इसी तरह कम्फर्टलाइन टीएसआई वेरिएंट 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत पर उपलब्ध है। साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है, जबकि हाईलाइन प्लस टीएसआई मॉडल को 20,000 के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए के लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ 8.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत पर पेश किया जा रहा है।

Volkswagen-Polo-2.jpg

इसके अलावा हाईलाइन प्लस एटी को 9.59 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपए की विशेष कीमत पर पेश किया जा रहा है। साथ ही 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है। दूसरी ओर फॉक्सवैगन वेंटो के विभिन्न वेरिएंट पर उपलब्ध ऑफर की बात करें तो टीएसआई मैनुअल मॉडल 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत, 20,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ मुफ्त एक्सेसरीज़ के साथ उपलब्ध है।

कंपनी वेंटो के हाईलाइन एमटी मॉडल को 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत पर पेश कर रही है और इसके साथ 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है, जबकि हाईलाइन प्लस एमटी मॉडल 11.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत के साथ-साथ 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपए के लॉयल्टी बोनस के साथ उपलब्ध है।

Volkswagen Vento-2इसी तरह हाईलाइन टीएसआई एटी मॉडल 11.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत, 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ उपलब्ध है, तो वहीं हाईलाइन प्लस ऑटोमेटिक मॉडल 25,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 15,000 रूपए के लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ 13.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की विशेष कीमत पर उपलब्ध है।

बता दें कि फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया भारत में जल्द ही अपनी मिड साइज एसयूवी फॉक्सवैगन तैगुन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह एसयूवी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और हाल ही में इसी प्लेटफार्म पर विकसित की गई स्कोडा कुशाक को लॉन्च किया गया है। कंपनी इस कार को भारत में सितंबर 2021 में लॉन्च कर सकती है और आगामी 18 अगस्त, 2021 से उत्पादन ब्रांड के औरंगाबाद प्लांट में शुरू होगा।