जनवरी 2022 में फॉक्सवैगन और स्कोडा कारों पर उपलब्ध छूट – तैगुन, कुशाक, वेंटो, पोलो

Volkswagen Taigun GT

जनवरी 2022 में फ़ॉक्सवैगन और स्कोडा कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर कुल मिलाकर 70,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है

फॉक्सवैगन और स्कोडा इन दिनों भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लेकर काफी आक्रामक है और दोनों कंपनियों ने न केवल कुछ नए उत्पादों को लॉन्च किया है, बल्कि भविष्य में कई और नई कारों को भी पेश करने की योजना पर कार्य कर रही हैं। अपनी नई कारों की बदौलत दोनों कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

जनवरी 2022 में अपनी बिक्री की गति को बढ़ाने के लिए दोनों कंपनियां अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश कर रहे हैं, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस व कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। जनवरी 2022 में फॉक्सवैगन पोलो ट्रेंडलाइन स्पेशल वेरिएंट 6.02 लाख रुपए की रियायती कीमत पर उपलब्ध है और इसके साथ 20,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए के लॉयल्टी बोनस की पेशकश की जा रही है।

इसी तरह फॉक्सवैगन पोलो कम्फर्टलाइन एमपीआई वेरिएंट 7.24 लाख रूपए की रियायती कीमत पर उपलब्ध है और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस व 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है। फॉक्सवैगन पोलो कम्फर्टलाइन टीएसआई का मैनुअल वेरिएंट 7.74 लाख रूपए और ऑटोमेटिक वेरिएंट 8.76 लाख रूपए में उपलब्ध है और इसके साथ 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है।Volkswagen-Polo-2.jpgइसी तरह फॉक्सवैगन पोलो हाईलाइन प्लस का मैनुअल वेरिएंट 8.77 लाख रूपए व ऑटोमेटिक वेरिएंट 9.99 लाख रूपए की कीमत में उपलब्ध है और इसके साथ 20,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए के लॉयल्टी बोनस को पेश किया जा रहा है, जबकि वोक्सवैगन पोलो जीटी स्पेशल वेरिएंट को 10.15 लाख रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है और इसके साथ 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है।

जनवरी 2022 में फॉक्सवैगन वेंटो कम्फर्टलाइन वेरिएंट को 9.29 लाख रुपए की विशेष कीमत में खरीदा जा सकता है, जबकि 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रूपए का लॉयलटी बोनस उपलब्ध है। इसी तरह फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन स्पेशल वेरिएंट का मैनुअल ट्रिम 9.99 लाख व ऑटोमेटिक वेरिएंट 11.29 लाख रूपए की स्पेशल कीमत व 25,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 15,000 रूपए के लॉयल्टी बोनस के साथ उपलब्ध है।skoda-kushaq-15.jpgफॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस का मैनुअल ट्रिम 11.49 लाख रूपए और ऑटोमेटिक वेरिएंट 12.69 लाख रूपए की कीमत में उपलब्ध है। इसके साथ  25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है। इसके अलावा MY2021 फॉक्सवैगन तैगुन की खरीद पर 50,000 रूपए तक का लाभ है, जबकि सभी मॉडलों की खरीद पर चुनिंदा खरीददारों के लिए विशेष कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

दूसरी ओर जनवरी 2022 में स्कोडा कारों की खरीद पर ऑफर की बात करें तो ऑक्टेविया, सुपर्ब और कोडियाक पर कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है, लेकिन MY2021 स्कोडा कुशाक की खरीद पर कुल 70,000 रुपए तक का लाभ है। ये सभी ऑफर केवल 31 जनवरी 2022 तक ही मान्य हैं। इसलिए खरीददारों को ब्रांड के ऑनलाइन वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जानें की सलाह दी जाती है।