फरवरी 2021 में Volkswagen और Skoda की कारों पर उपलब्ध छूट – Polo, Vento, Rapid, Karoq

Skoda Karoq

यहाँ फरवरी 2021 के दौरान स्कोडा और फॉक्सवैगन कारों की खरीद पर उपलब्ध छूट और ऑफ़र को देखा जा सकता है

ज्यादा खरीददारों को अपनी आकर्षित करने के लिए स्कोडा (Skoda) और उसका सहयोगी ब्रांड फॉक्सवैगन (Volkswagen) इस फरवरी में अपने कारों की खरीद पर कुछ शानदार सौदे और छूट दे रहे हैं। स्कोडा कारों की खरीद पर छूट की बात करें तो स्कोडा रैपिड स्टाइल (Skoda Rapid) की खरीद पर 15,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

स्कोडा रैपिड स्टाइल की खरीद पर कोई नकद छूट की पेशकश नहीं की जा रही है, जबकि इसी तरह की छूट स्कोडा कारोक की खरीद पर भी मिल रही है। खरीददार इस कार की खरीद पर 30,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और 35,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस के साथ 35,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस का लाभ भी ले सकते हैं।

कंपनी की ओर से स्कोडा रैपिड राइडर प्लस की खरीद पर कोई छूट नहीं दी जा रही है, वहीं फॉक्सवैगन कारों की खरीद पर छूट मिल रही है, जिसके तहत फॉक्सवैगन पोलो की खरीद पर 15,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।

skoda rapid automatic-3

Volkswagen and Discounts – February 2021
Model Exchange Bonus Corporate Discount + Loyalty Bonus
Volkswagen Polo Rs. 20,000 Rs. 15,000 + Rs. 10,000
Volkswagen Vento (TSI Highline) Rs. 25,000 Available at special price of Rs. 9.99 lakh (ex-showroom)
Volkswagen Vento (TSI Highline Plus) Rs. 25,000 Rs. 40,000 + Rs. 10,000
Volkswagen Vento (Highline AT Red & White) Rs. 25,000 Available at special price of Rs. 11.49 lakh (ex-showroom)
Skoda Rapid (Rider Plus)
Skoda Rapid (other trims) Rs. 25,000 Rs. 15,000
Skoda Karoq Rs. 35,000 Rs. 30,000 + Rs. 35,000

फॉक्सवैगन वेंटो पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, हालांकि हाईलाइन TSI प्लस ’ट्रिम 40,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस, 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं TSI हाईलाइन और हाईलाइन ऑटोमैटिक रेड एंड व्हाइट वेरिएंट विशेष छूट के साथ 9.99 लाख रूपए और 11.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है। इन ट्रिम पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

स्कोडा जल्द ही भारतीय बाजार के लिए अपनी नई मिडसाइज एसयूवी का अनावरण करने जा रही है, जिसका नाम kushaq है। यह आगामी SUV भारत-विशिष्ट MQB A0 IN ‘प्लेटफॉर्म पर निर्मित होने वाला पहला वाहन होगा, और यह दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी जिसमे एक 1.0-लीटर TSI और एक 1.5L TSI शामिल होगा।

Volkswagen Vento-2

फॉक्सवैगन भारत के लिए एक नई एसयूवी विकसित कर रहा है, जो kushaq पर आधारित होगी। इसमें एक ही प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन विकल्प होंगे, लेकिन इसका स्टाइल अलग होगा। स्कोडा Kushaq इस साल मार्च में डेब्यू करेगी जबकि VW Taigun की इस साल के मध्य में अनावरण होने की उम्मीद है।