नवंबर 2021 में टोयोटा कारों पर उपलब्ध छूट – ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, इनोवा क्रिस्टा

Toyota-Innova-Crysta-3.jpg

नवंबर 2021 में टोयोटा अपनी कारों की खरीद पर विशेष छूट व ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

दिवाली का त्योहार अब खत्म हो गया है, लेकिन विभिन्न कार निर्माता कंपनियों द्वारा उनकी कारों की खरीद पर उपलब्ध फेस्टिव सीजन ऑफर अब भी जारी है। ऐसे में अगर आप इस महीने कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा समय है, क्योंकि हमारे देश में वाहन निर्माताओं के पास इस महीने कुछ आकर्षक ऑफर उपलब्ध हैं, जो नई कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बढ़िया हैं।

यहां हमने नवंबर 2021 में भारत में टोयोटा कारों पर उपलब्ध सभी छूटों का विवरण दिया है, जिसके तहत खरीददारों को नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट मिल रहा है। नवंबर 2021 में टोयोटा ग्लैंजा के जी मैनुअल ट्रिम की खरीद पर 10,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। इसके अलावा इस वेरिएंट की खरीद पर 10,000 एक्सचेंज बोनस और  2,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

टोयोटा ग्लैंजा के वी मैनुअल ट्रिम की खरीद पर भी 10,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, जबकि 18,000 रूपए एक्सचेंज बोनस और 2,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट भी पैकेज का हिस्सा है। इसके अलावा ग्लैंजा के अन्य वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट के साथ-साथ 8,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

Toyota-Urban-Cruiser-8.jpg

हालांकि नवंबर 2021 में कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर के किसी भी वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट या कॉर्पोरेट छूट नहीं है, लेकिन खरीददारों के लिए 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। इसके अलावा अर्बन क्रूजर के अन्य किसी वेरिएंट की खरीद पर किसी भी प्रकार के छूट की पेशकश नहीं की जा रही है।

भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, कैमरी और वेलफायर की खरीद पर नवंबर 2021 में इस महीने कोई आधिकारिक डील और छूट उपलब्ध नहीं है। ऊपर दिए गए सभी मॉडलों की खरीद पर उपलब्ध ये सभी छूट केवल 30 नवंबर तक ही मान्य होंगे और कंपनी की अपनी शर्तें हो सकती हैं। इसलिए खरीददारों को ब्रांड के नजदीकी डीलरशिप और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जानें की सलाह दी जाती है।toyota fortunerनिर्माता निकट भविष्य में अपनी सीमा में कुछ नई कारों को जोड़ने की योजना बना रही है और टोयोटा ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में मारूति एर्टिगा के रिबैज वर्जन रुमियन को लॉन्च किया है। हम उम्मीद करते हैं कि यह एमपीवी भारत में भी जल्द ही बिक्री पर उपलब्ध होगी। कंपनी मारुति सियाज को भी रीबैज करने की योजना बना रही है और हमारे बाजार में बेल्टा के नाम से बेचा जा सकता है।