मार्च 2021 में टोयोटा कारों पर उपलब्ध छूट – Glanza, Innova Crysta, Urban Cruiser, Fortuner

Toyota

यहाँ मार्च 2021 में टोयोटा कारों की खरीद पर मिल रही छूट के बारे में जाना जा सकता है, जिसके तहत एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट छूट का लाभ दिया जा रहा है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने फरवरी 2021 में 14,075 यूनिट की संचयी घरेलू बिक्री की है, जबकि 2020 में इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 10,352 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 35.96 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके पहले इस जापानी ऑटो प्रमुख ने जनवरी 2021 में 11,126 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 26.51 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी ने मार्च 2021 में भी बिक्री की अपनी इस स्पीड को बनाए रखने के लिए छूट की घोषणा की है, जिसके तहत खरीददार एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी की ओर से जिन कारों की खरीद पर छूट दी जा रही है उनमें टोयोटा यारिस, अर्बन क्रूज़र, और ग्लैन्ज़ा शामिल है।

मार्च में टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) की खरीद पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही और टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) की खरीद पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, इस पर नकद छूट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

toyota glanza

Toyota Discounts – March 2021
Model Cash Discount Exchange Bonus + Corporate Discount
Toyota Glanza Rs. 10,000 Rs. 10,000 + Rs. 4,000
Toyota Urban Cruiser NIL Rs. 20,000 + 0
Toyota Yaris Rs. 20,000 Rs. 25,000 + Rs. 20,000
Toyota Innova Crysta NIL NIL
Toyota Fortuner NIL NIL
Toyota Camry NIL NIL
Toyota Vellfire NIL NIL

इसी तरह टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) हैचबैक की खरीद पर 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि कंपनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, नई टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा वेलफायर की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दे रही है।

हालांकि कंपनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्यूनर को आकर्षक स्कीम के साथ पेश कर रही है। खरीददार इनोवा को लो ईएमआई फाइनेंस पर खरीद सकते हैं, जिसके लिए पहले 6 महीने 9,999 रूपए प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। दूसरी ओर यही पेशकश फॉर्च्यूनर पर भी है, लेकिन इसके लिए पहले 6 महीने केवल 19,499 रूपए की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

2021-Toyota-Fortuner-Official-Accessories-rear

बता दें कि टोयोटा और मारुति सुजुकी कथित तौर पर एक मध्यम आकार की एसयूवी को भी विकसित करने के लिए सहयोग कर रहे हैं। मौजूदा रिबैज वाहनों के विपरीत उनके पास अपने डिजाइन और अन्य विशेषताओं की संभावना होगी, जबकि एर्टिगा और इनोवा क्रिस्टा के बीच एक सी-सेगमेंट एमपीवी पर भी काम किया जाएगा।