जुलाई 2021 में टोयोटा कारों पर उपलब्ध छूट – ग्लैंजा, यारिस, अर्बन क्रूजर, इनोवा, फॉर्च्यूनर

Toyota-Urban-Cruiser-8.jpg

जुलाई 2021 में टोयोटा अपनी कारों की खरीद पर मॉडल के आधार पर करीब 65,000 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें नकद लाभ, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस शामिल है

जून 2021 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने भारत में कुल मिलाकर 8,798 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल जून 2020 में यह आंकड़ा 3,866 यूनिट का था। इस तरह टोयोटा ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 128 फीसदी की वृद्धि देखी है। इसी तरह टोयोटा ने मासिक आधार पर भी अपनी बिक्री में 1144 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि मई 2021 में टोयोटा ने 707 यूनिट की बिक्री की थी।

जुलाई 2021 में अपनी बिक्री और मार्केट हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए टोयोटा अपनी कारों की खरीद पर कई प्रकार की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद लाभ, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। जुलाई 2021 में खरीददार टोयोटा यारिस की खरीद पर कुल मिलाकर 65,000 रूपए तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

टोयोटा यारिस की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस या लॉयल्टी बोनस और 25,000 रूपए का कॉर्पोरेट लाभ उपलब्ध है। भारत में जल्द ही कंपनी यारिस की जगह पर एक नई सेडान को लॉन्च कर सकती है और यह नई कार मारूति सुजुकी सियाज का रिबैज वर्जन होगा।

toyota yaris-2

जुलाई 2021 में प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा के G मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर पर करीब 30,000 रूपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट के अलावा 18,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस या लॉयल्टी बोनस और 2,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा ग्लैंजा के अन्य वैरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है।

खरीददार ग्लैंजा के अन्य वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और 8,000 रूपए के एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस कार की खरीद पर 2,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। हालांकि टोयोटा अर्बन क्रूजर की खरीद पर कोई नकद छूट या कॉर्पोरेट छूट नहीं है, लेकिन इस पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस का लाभ उठाया जा सकता है।

toyota glanza

जुलाई 2021 में टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा कैमरी और टोयोटा वेलफायर की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं है लेकिन हो सकता है कि डीलर लेवल पर कुछ डिस्काउंट उपलब्ध हो। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि उपर्युक्त छूट स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर पर करेगी। इसलिए खऱीददारों को टोयोटा के नजदीकी डीलरशिप या कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जानें की सलाह दी जाती है।