जनवरी 2022 में टोयोटा कारों पर उपलब्ध छूट – ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा

Toyota-Urban-Cruiser-8.jpg

जनवरी 2022 में टोयोटा कारों की खरीद पर 27,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी रेंज में शामिल चुनिंदा कारों की खरीद पर जनवरी 2022 में कुछ दिलचस्प ऑफर की पेशकश कर रही है। दरअसल कंपनी ने हाल ही में अपनी कारों की कीमतों में उत्पादन और परिवहन की बढ़ती लागत के कारण वृद्धि की है। लिहाजा खरीददारों के बोझ को थोड़ा कम करने के लिए कंपनी यह पेशकश कर रही है।

टोयोटा भारत में अपने सबसे किफायती मॉडल टोयोटा ग्लैंजा की खरीद पर जनवरी 2022 में 10,000 रुपए की नकद छूट की पेशकश कर रही है, जबकि इस कार की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 7,500 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।

वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर की खरीद पर अभी कोई नकद छूट या कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन खरीददारों के लिए इस महीने 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। हालाँकि भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, कैमरी और वेलफायर जैसी कारों पर कोई आधिकारिक छूट नहीं है।toyota glanzaबता दें कि टोयोटा ग्लैंजा को जल्द ही फेसलिफ्ट अवतार प्राप्त होने वाला है। वास्तव में ग्लैंजा मारूति सुजुकी बलेनो का एक रिबैज वर्जन है और कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। इसलिए उम्मीद है कि ग्लैंजा को भी यह अपडेट मिलेगा। हालांकि फेसलिफ्ट के साथ इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा।

टोयोटा अर्बन क्रूजर को भी इस साल नया जेनरेशन मिलेगा, क्योंकि यह भी मारूति विटारा ब्रेजा का रिबैज वर्जन है और मारूति सुजुकी इसे नया जेनरेशन अपडेट देने जा रही है। इसलिए अर्बन क्रूजर को भी भारी अपडेट मिलने की उम्मीद है। कार को एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स के रूप में बड़ा बदलाव मिलेगा।

इसके अलावा टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है और कुछ ही दिनों में टोयोटा हिलक्स पिकअप को लॉन्च करेगी। टोयोटा की योजना में कई और भी नई रीबैज मारुति कारें भी हैं। कपंनी देश में टोयोटा रुमियन (रिबैज मारुति एर्टिगा) और बेल्टा (रिबैज मारुति सियाज) को भी लॉन्च करेगी।