दिसंबर 2021 में टोयोटा कारों पर उपलब्ध छूट – ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, इनोवा, फॉच्यूनर

Toyota-Urban-Cruiser-8.jpg

दिसंबर 2021 में टोयोटा कारों की खरीद पर 22,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नवंबर 2021 में कुल मिलाकर 13,003 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2020 में बेची गई 8,508 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 52.83 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 12,440 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 4.53 फीसदी की वृद्धि है।

सेमी कंडक्टर की वैश्विक कमी की आपूर्ति के बीच एक ओर जहाँ कई कार निर्माताओं ने अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है, वहीं टोयोटा ने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। कंपनी दिसंबर 2021 में भी अपनी बिक्री की इस गति को बनाए रखना चाहती है और इस महीने अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

दिसंबर 2021 में प्रीमियम हैचबैक टोयोटा ग्लैंजा के सभी वेरिएंट की खरीद पर कुल मिलाकर 22,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज या लॉयल्टी बोनस और 2,000 की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। यह कार मूलरूप से मारूति बलेनो का रिबैज वर्जन है।Toyota Urban Cruiser 5मारूति सुजुकी भारत में बलेनो के फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग कर रही है और इसलिए इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इसलिए उम्मीद है कि टोयोटा ग्लैंजा के भी फेसलिफ्ट वर्जन को अगले साल लॉन्च किया जाएगा, जिसके एक्सटेरियर में मामूली कॉस्मेंटिक बदलाव होंगे और फीचर्स व इंटीरियर को कुछ अपडेट मिल सकते हैं।

हालांकि दिंसबर 2021 में अर्बन क्रूजर की खरीद पर ग्लैंजा की तरह कोई नकद छूट और कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसकी खरीद पर 15,000 का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। बलेनो के अलावा मारूति सुजुकी अपने ब्रेजा के भी नए जेनरेशन पर कार्य कर रही है। इसलिए उम्मीद है कि अगले साल अर्बन क्रूजर के भी नए जेनरेशन को लॉन्च किया जाएगा।toyota fortuner

हालांकि टोयोटा इस महीने फॉर्च्यूनर, इनोवा, कैमरी और वेलफायर पर कोई छूट की पेशकश नहीं कर रही है। य़हां ध्यान देने वाली बात है कि ये ऑफर केवल 31 नवंबर तक की मान्य हैं। इसके लिए कंपनी की अपनी शर्तें हो सकती हैं और स्टॉक की उपलब्धता पर भी निर्भर करता है। इसलिए खरीददारों को नजदीकी टोयोटा डीलरशिप या ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर जानें की सलाह दी जाती है।