सितंबर 2021 में टाटा कारों पर उपलब्ध छूट – टियागो, टिगोर, नेक्सन, हैरियर, सफारी

Tata-Harrier-Camo.jpg

सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स अपनी कारों की खरीद पर मॉडल के आधार पर 65,000 रूपए तक की छूट दे रही है

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2021 में यात्रि वाहन सेगमेंट में कुल मिलाकर 28,018 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 18,583 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। इसके अलावा टाटा ने इस सेगमेंट में जुलाई 2021 में 30,185 यूनिट कारों की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 7 प्रतिशत की मामूली गिरावट है।

टाटा मोटर्स अब सितंबर 2021 में अपनी बिक्री को आकड़ों को बढ़ाने के लिए कई आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। सितंबर 2021 में टाटा टियागो की खरीद पर 20,000 रुपए की नकद छूट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और हेल्थ क्राइसिस से जुड़े मेडिकल स्टाफ के लिए 3,000 रुपए की अतिरिक्त छूट उपलब्ध है।

इसी तरह टाटा टिगोर पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रुपए की नकद छूट 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और हेल्थ क्राइसिस से जुड़े मेडिकल स्टाफ के लिए 3,000 रुपए की अतिरिक्त छूट उपलब्ध है। फिलहाल कंपनी ने टाटा टिगोर ईवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि टाटा अल्ट्रोज़ के XZ मॉडल को छोड़कर अन्य वैरिएंट पर कोई छूट नहीं है। अल्ट्रोज के इस वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है।

tata Tiago NRG-3

टाटा नेक्सन पेट्रोल की खरीद पर 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है, जबकि नेक्सन डीजल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और हेल्थ क्राइसिस से जुड़े मेडिकल स्टाफ के लिए 5,000 रुपए की अतरिक्त छूट उपलब्ध है। टाटा नेक्सन ईवी के एक्सजेड प्लस वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और LUX वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।

सितंबर 2021 में टाटा हैरियर के कैमो, डार्क वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट और 40,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, जबकि हैरियर के कैमो, डार्क एडिशन की खरीद पर कोई नकद छूट की पेशकश नहीं की जा रही है, लेकिन खरीददारों के लिए 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।

tata-safari-suv

वहीं टाटा सफारी की खरीद पर कोई नकद छूट की पेशकश नहीं की जा रही है, लेकिन खरीददार सितंबर 2021 में इस तीन पंक्ति वाली एसयूवी की खरीद पर 25,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी छूट कंपनी की शर्तों के अधीन हैं और केवल 30 सिंतबर तक ही मान्य हैं।