अक्टूबर 2021 में टाटा कारों पर उपलब्ध छूट – टियागो, टिगोर, नेक्सन, हैरियर, सफारी

Tata-harrier-Dark-edition.jpg

अक्टूबर 2021 में टाटा मोटर्स अपनी कारों की खरीद पर मॉडल के आधार पर 28,000 रूपए तक की छूट दे रही है

घरेलू दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पिछले कई महीनों से अपनी बिक्री में लगातार वृद्धि दर्ज कर रही है और सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 25,730 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि सितंबर 2020 में बेची गई 21,199 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर पर बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने यह उल्लेखनीय वृद्धि सेमी कंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति के बीच दर्ज की है।

लिहाजा टाटा मोटर्स अक्टूबर 2021 में भी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। अक्टूबर 2021 में टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो के एक्सई और एक्सटी ऑप्शन वेरिएंट की खरीद पर 28,000 रूपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

दूसरी ओर टियागो के एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस वेरिएंट की खरीद पर 23,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसी तरह टिगोर सेडान की खऱीद पर भी 28,000 रूपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रूपए तक की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है।tata Tiago NRG-2हालांकि टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस नहीं है, लेकिन खरीददारों के लिए 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है, लेकिन नेक्सन के डीजल वेरिएंट की खरीद 20,000 रूपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी के भी एक्सजेड प्लस वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जबकि टाटा हैरियर एसयूवी की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि नेक्सन, नेक्सन ईवी और हैरियर की खरीद पर किसी भी प्रकार के नकद छूट की पेशकश नही की जा रही है।Tata-nexon-Dark-edition.jpgअक्टूबर 2021 में टाटा मोटर्स अपनी सफारी, हाल ही में लॉन्च की गई टिगोर ईवी और प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ की खरीद पर किसी भी प्रकार की कोई छूट की पेशकश नहीं कर रही है। ये छूट केवल 31 अक्टूबर तक मान्य होंगे और कंपनी की अपनी शर्त होगी। इसलिए खरीददारों को नजदीकी टाटा डीलरशिप और ब्रांड के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जानें की सलाह दी जाती है। टाटा ने हाल ही में अपनी पंच माइक्रो एसयूवी से भी पर्दा हटाया है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।