मई 2023 में टाटा कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – टियागो, अल्ट्रोज़, पंच, नेक्सन, हैरियर

tata safari-8

मई 2023 के महीने में टाटा मोटर्स अपने चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर 35,000 रूपए तक की छूट प्रदान कर रही है

टाटा मोटर्स इन दिनों अपनी कारों के दम पर सफलता के नए आयाम गढ़ रही है और मई 2023 के महीने में भी अपनी बिक्री को जारी रखने के लिए अपने चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने कंपनी के एंट्री लेवल मॉडल टाटा टियागो पर कुल मिलाकर 35,000 रुपए तक की छूट है, जिसमें 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

वहीं टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान की बात करें तो एएमटी मॉडल के लिए 15,000 रुपए की नकद छूट और मैनुअल मॉडल के लिए 20,000 रुपए की नकद छूट उपलब्ध है। इसके साथ ही इस कार के दोनों वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। यानी इस कार की खरीद पर भी आप कुल मिलाकर 35,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

हालाँकि इस महीने टाटा पंच माइक्रो एसयूवी पर कोई छूट नहीं है। यह नेक्सन के बाद ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। वहीं टाटा नेक्सन केवल 3,000 रुपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। यानी टाटा नेक्सन की खरीद पर किसी भी प्रकार की नकद छूट और एक्सचेंज बोनस की पेशकश नहीं की जा रही है।

Pic Source: Team Inspiration Fighters

वहीं मई 2023 के महीने में टाटा अल्ट्रोज के पेट्रोल मॉडल की बात करें तो मैनुअल पेट्रोल के लिए 10,000 रुपए की नकद छूट और डीसीटी वर्जन के लिए 15,000 रुपए की नकद छूट है। साथ ही 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। वहीं अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट पर कुल मिलाकर 28,000 रुपए तक की छूट उपलब्ध है।

दरअसल अल्ट्रोज डीजल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रुपए की नकद छूट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉ़र्पोरेट छूट उपलब्ध है। हालाँकि इस महीने टाटा हैरियर और सफारी पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन दोनों मॉडलों पर समान रुप से 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

कंपनी इन दोनों कारों के फेसलिफ्ट वर्जन पर भी कार्य कर रही है। साथ ही टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पर भी काम किया जा रहा है। आने वाले महीनों में टाटा मोटर्स कई कारों को लॉन्च करेगी। साथ ही कंपनी अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का भी विस्तार कर रही है। कंपनी आने वाले दिनों में अल्ट्रोज सीएनजी को लॉन्च करेगी, जबकि साल के अंत तक पंच सीएनजी के लॉन्च होने की उम्मीद है।