मई 2022 में टाटा कारों पर उपलब्ध छूट – टियागो, टिगोर, पंच, नेक्सन, सफारी

tata harrier-4
Pic Source: Shiva Kumar

टाटा मोटर्स मई 2022 में अपनी कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 40,000 रूपए तक की आधिकारिक छूट की पेशकश कर रही है

टाटा मोटर्स इस महीने यानी मई 2022 में अपने वाहनों की खरीद पर कुछ दिलचस्प और आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, ताकि कारों की बढ़ती कीमतों के बीच खरीददारों को कुछ राहत दी जा सके। हाल के दिनों में इस घरेलू कार निर्माता ने भारतीय बाजार में अपनी बिक्री में बड़ी वृद्धि देखी है और छूट के साथ कंपनी अपनी बिक्री की मात्रा को और भी बढ़ाने की उम्मीद कर रही है।

मई 2022 में टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो के XZ और उससे ऊपर के ट्रिम की खरीद पर 10,000 रुपए की नकद छूट उपलब्ध है, साथ ही 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है। हालाँकि टाटा टियागो पर उपलब्ध यह छूट इसके CNG वेरिएंट की खरीद पर लागू नहीं है।

इसी तरह टाटा टिगोर के केवल पेट्रोल वेरिएंट पर आधिकारिक छूट है, लेकिन सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है। इस महीने टिगोर के XZ ट्रिम और उसके ऊपर के सभी ट्रिम की खरीद पर 10,000 रुपये की नकद छूट की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा इसकी खरीद पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।tata tiagoटाटा मोटर्स इस महीने टाटा नेक्सन की खरीद पर अभी कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस ऑफर की पेशकश नहीं कर रही है, लेकिन चुनिंदा खरीदारों को पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट और डीजल वेरिएंट की खरीद पर 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी कोई डील उपलब्ध नहीं है।

इस महीने टाटा हैरियर की खरीद पर भी कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इसी तरह टाटा सफारी की खरीद पर भी कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, वहीं सफारी की खरीद पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं है।Tata Kaziranga Edition SUV Rangeहालाँकि मई 2022 में टाटा मोटर्स के अन्य मॉडल जैसे टियागो एनआरजी, पंच, अल्ट्रोज़, टिगोर ईवी, और नेक्सन ईवी पर कोई आधिकारिक छूट नहीं दी जा रही है। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि निर्माता निकट भविष्य में अपने लाइनअप में कुछ नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसमें नेक्सन ईवी का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। इस कार को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट, बढ़ी हुई रेंज और कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे।