मई 2021 में टाटा कारों पर उपलब्ध छूट – टियागो, टिगोर, नेक्सन, हैरियर

Tata-Harrier-Camo.jpg

मई 2021 में टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी कारों की खरीद पर 65,000 रुपए तक की छूट दे रही है

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसके तहत कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल संभवतः सभी कारों की कीमतों में वृद्धि हुई है, लेकिन कंपनी अपने खरीददारों को कुछ राहत देने के लिए मई 2021 में टियागो, टिगोर, नेक्सन और हैरियर की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है, ताकि खरीददारों को आकर्षित किया जा सके।

टाटा अपनी सबसे सस्ती पेशकश टाटा टियागो हैचबैक की खरीद पर वर्तमान में 15,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है, इसी तरह टाटा टिगोर सेडान की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट पर किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन डीजल मॉडल की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। मई 2021 में टाटा नेक्सन ईवी (Nexon EV) के टॉप-स्पेक XZ+ LUX ट्रिम पर 15,000 रुपये और मिड-स्पेक XZ+ ट्रिम पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, जबकि इसके XM ट्रिम पर किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं है।

इसी तरह मई 2021 में टाटा हैरियर के कैमो, डार्क एडिशन और टॉप-स्पेक XZ+ और XZA+ मॉडल की खरीद पर केवल 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि अन्य वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रुपए की नकद छूट और 40,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।

बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में हैरियर पर आधारित अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी टाटा सफारी को लॉन्च किया है, जो कि खरीददारों के लिए 6 और 7-सीटर में उपलब्ध है। कंपनी इस एसयूवी की खरीद पर कोई छूट नहीं दे रही है। इसी तरह टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज की खरीद पर भी कोई छूट नहीं है।

बता दें कि इन दिनों कंपनी अपनी लाइनअप में शामिल कुछ कारों के CNG वर्जन को भी पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें हाल ही में टाटा टियागो और टिगोर के सीएनजी मॉडल को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और अटकलों की मानें तो इस सूची में टाटा अल्ट्रोज भी शामिल हो सकती है। कंपनी आने वाले महीनों में अपने सीएनजी वाहनो को भारत में लॉन्च करेगी।