जून 2023 में टाटा कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – टियागो, टिगोर, पंच, नेक्सन, हैरियर

tata harrier_-4

टाटा मोटर्स जून 2023 में अपने चुनिंदा मॉडलों पर 58,000 रूपए तक की डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है

टाटा मोटर्स जून 2023 के महीने में अपने कुछ मॉडलों पर डिस्काउंट की पेशकश का रही है। कंपनी की एंट्री-लेवल हैचबैक टियागो के पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर 30,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। इसके अलावा कंपनी 10,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस भी दे रही है।

वहीं टाटा टिगोर के पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। साथ ही इसके सीएनजी वेरिएंट पर 35,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। इसके अलावा कंपनी 10,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस भी दे रही है।

वहीं कंपनी टाटा पंच पर नकद छूट की पेशकश नहीं कर रही है, हालांकि इस पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कंपनी अल्ट्रोज़ के पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और  10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा कंपनी 10,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस भी दे रही है।

Pic Source: Nageshwar Green Deck
टाटा मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट + अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस
टाटा टियागो 20,000 10,000 + Rs. 3,000 + 10,000
टाटा टियागो सीएनजी 30,000 10,000 + Rs. 3,000 + 10,000
टाटा टिगोर 20,000 10,000 + Rs. 3,000 + 10,000
टाटा टिगोर सीएनजी 35,000 10,000 + Rs. 3,000 + 10,000
टाटा पंच 10,000
टाटा अल्ट्रोज़ पेट्रोल 15,000 रूपए तक 10,000 + Rs. 5,000 + 10,000
टाटा अल्ट्रोज़ डीजल 15,000 10,000 + Rs. 5,000 + 15,000
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक
टाटा नेक्सन पेट्रोल 10,000 + 3,000
टाटा नेक्सन डीजल 15,000 + 5,000
टाटा हैरियर और सफारी 25,000 + Rs. 10,000 + 15,000

वहीं कंपनी अल्ट्रोज़ के डीजल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा कंपनी 15,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस भी दे रही है। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सन एसयूवी पर कंपनी इस महीने केवल एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर की पेशकश कर रही है।

कंपनी नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट पर 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जबकि डीजल वेरिएंट पर 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं सफारी और हैरियर को भी 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है।

Pic Source: Team Inspiration Fighters

इसके अलावा कंपनी 15,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस भी दे रही है। कंपनी नेक्सन ईवी और टियागो ईवी पर किसी भी तरह की छूट नहीं दे रही है। वहीं कंपनी आने वाले महीनो में नेक्सन फेसलिफ्ट, हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करेगी। जून 2023 में टाटा डिस्काउंट