जून 2022 में टाटा कारों पर उपलब्ध छूट – टियागो, टिगोर, नेक्सन, हैरियर, सफारी

tata punch-31
Picture credit - Vijay Korabu

टाटा मोटर्स जून 2022 में अपनी कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 45,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

टाटा मोटर्स ने जून 2022 में अपने यात्री वाहनों पर कुछ आकर्षक सौदों और छूट की घोषणा की है। निर्माता इन दिनों घरेलू बाजार में बिक्री में काफी सफलता का आनंद ले रही है और पिछले महीनें टाटा मोटर्स भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली निर्माता रही है। इन प्रस्तावों से ब्रांड की लोकप्रियता में और भी सुधार होने की उम्मीद है और अगर आप इस महीने टाटा की कोई नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो नीचे दी गई छूटों को देखें।

टाटा मोटर्स अपने सबसे किफायती मॉडल टियागो के XE और उससे ऊपर के वैरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसके अलावा इस हैचबैक के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वही इसके i-CNG वेरिएंट पर किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं है।

वही टाटा टिगोर के XZ और उससे ऊपर के वैरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपये की नकद छूट दे रही है की। वही इस छोटी सेडान के सभी वेरिएंट पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है। वहीं इसके i-CNG वेरिएंट पर किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं हैं।

tata tigor

टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में वर्तमान में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है और इस महीने इस पर कोई नकद छूट और एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है। इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के पेट्रोल वेरिएंट पर 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और डीजल वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

वहीं जून 2022 में टाटा हैरियर पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है। हालांकि इस पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट की पेशकश की जा रही है। वहीं निर्माता अपनी प्रमुख यात्री कार सफारी पर 40,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

tata harrier-4
Pic Source: Shiva Kumar

टाटा के अन्य यात्री वाहनों टियागो एनआरजी, पंच, अल्ट्रोज़ पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है। वहीं ब्रांड की यात्री इलेक्ट्रिक कारें नेक्सन इलेक्ट्रिक, नेक्सन EV मैक्स, और टिगोर इलेक्ट्रिक पर भी कोई छूट नहीं है। टाटा मोटर्स इस साल के अंत तक भारतीय बाज़ार में अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक को लॉन्च करेगी।