जून 2021 में टाटा कारों पर उपलब्ध छूट – टियागो, टिगोर, नेक्सन, हैरियर

Tata-Harrier-Camo.jpg

जून 2021 में टाटा मोटर्स अपनी कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है, जिसके तहत खरीददार 65,000 रुपए तक का लाभ उठा सकते हैं

जून 2021 में टाटा अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसका लाभ हैरियर, नेक्सन, टियागो और टिगोर की खरीद पर उठाया जा सकता है। जून 2021 में कंपनी की प्रमुख हैचबैक टाटा टियागो की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

टाटा टियागो कंपनी के पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल हैचबैक है, जो कि अन्य हैचबैक की तुलना में ज्यादा बड़ी और आरामदायक केबिन प्रदान करती है। भारत में इस हैचबैक का मुकाबला मारुति वैगन आर और हुंडई सैंट्रो जैसी कारों से है। कंपनी टियागो की तरह इसकी सिबलिंग टाटा टिगोर सेडान की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन पेट्रोल की खरीद पर फिलहाल कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस उपलब्ध नहीं है, लेकिन इस पर 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। वहीं नेक्सन डीजल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

Tata Nexon with new alloys

दूसरी ओर टाटा नेक्सन ईवी की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन XZ+ LUX की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और XZ+ की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। खरीददारों के लिए टाटा हैरियर की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट, 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

हालांकि हैरियर के XZ+, XZA+, डार्क व कैमो एडिशन की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में हैरियर पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी टाटा सफारी को लॉन्च किया था, लेकिन इसकी खरीद पर कोई छूट नहीं है। इसी तरह टाटा अल्ट्रोज की खरीद पर भी किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है।

Tata-Harrier-Camo-2.jpg

बता दें कि टाटा मोटर्स ने मई 2021 में कुल मिलाकर 24,552 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,418 यूनिट का था। इस तरह कंपनी ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 456 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हालांकि कंपनी ने अप्रैल 2021 में 39,530 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 38 प्रतिशत की गिरावट है।