जुलाई 2021 में टाटा कारों पर उपलब्ध छूट – टियागो, टिगोर, नेक्सन, हैरियर

Tata-harrier-Dark-edition.jpg

जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स अपनी कारों की खरीद पर 65,000 रूपए तक की छूट दे रही है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी बिक्री में पिछले कई महीनों से तीन अंकों में वृद्धि दर्ज कर रही है और कारों के सेफ्टी के प्रति बढ़ रही जागरूकता ने लोगों का ध्यान टाटा कारों की ओर आकर्षित किया है। लिहाजा टाटा ने जून 2021 में 111 फीसदी की भारी वृद्धि के साथ कुल मिलाकर 24,111 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जून 2020 में 11,419 यूनिट थी। कंपनी ने मई 2021 में 15,180 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 59 फीसदी की वृद्धि है।

टाटा मोटर्स जुलाई 2021 में भी अपने कारों की बिक्री की गति बनाए रखने के लिए अपनी कारों की खरीद पर कुछ आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट दी जा रही है। इसके अलावा खरीददारों के लिए इस कार की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

पिछले महीने कार निर्माता ने टियागो का एक नया एक्सटी (ओ) संस्करण पेश किया था जिसे एक्सई और एक्सटी ट्रिम्स के बीच स्थित किया गया है। वहीं टियागो की सिबलिंग टिगोर सेडान की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन खरीददारों के लिए 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।

tata Tiagoजून में टाटा नेक्सन टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। हालांकि कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की खरीद पर कोई नकद छूट की पेश कश नहीं कर रही है, लेकिन इसके डीजल वेरिएंट की खरीद पर खरीददारों के लिए 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है।

वहीं टाटा हैरियर कंपनी की प्रमुख पेशकश है और जुलाई में इस कार के कैमो, डॉर्क एडिशन, XZ+ और XZA+ की खरीद पर कोई नकद छूट की पेशकश नहीं की जा रही है, लेकिन 40,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। इसके अलावा टाटा हैरियर के अन्य सभी वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट और 40,000 रूपए का एक्सचेंच बोनस उपलब्ध है।

Tata-nexon-Dark-edition.jpg

वहीं टाटा अल्ट्रोज की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में टाटा हैरियर, टाटा नेक्सन, टाटा अल्ट्रोज और टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के डॉर्क एडिशन को पेश किया है। जिनकी कीमत 8.71 लाख रूपए से शुरू होती है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है यह है कि सभी ऑफर केवल 31 जुलाई तक स्टॉक उपलब्ध रहने तक की ही मान्य होंगे।