फरवरी 2021 में टाटा की कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – Tiago, Tigor, Nexon, Harrier

safari-vs-harrier

फरवरी 2021 में टाटा मोटर्स अपनी कारों की खरीद पर विभिन्न तरह की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस से लेकर कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए कैलेंडर वर्ष 2020 की तरह साल 2021 का पहला महीना शानदार रहा है और कंपनी ने जनवरी 2021 में 26,980 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जनवरी 2020 के 13,893 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 94 फीसदी की वृद्धि है। लिहाजा टाटा मोटर्स फरवरी 2021 में भी अपनी गति बनाए रखने के लिए अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।

फरवरी 2021 में कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह टाटा टिगोर (Tata Tigor) की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

टाटा मोटर्स की लाइनअप में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) भारत की सबसे शानदार कारों में से एक है और फरवरी 2021 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के पेट्रोल वेंरिएंट की खरीद पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है, लेकिन आप 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि इसके डीजल वेरिएंट की खरीद पर 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

Tata Nexon

Model Cash Discount Exchange Bonus + Corporate Discount
Tata Tiago Rs. 15,000 Rs. 10,000 + Rs. 3000
Tata Tigor Rs. 15,000 Rs. 15,000 + Rs. 3000
Tata Nexon Petrol NIL Rs. 3000 (Only Corporate)
Tata Nexon Diesel NIL Rs. 15,000 + Rs. 3000
Tata Harrier (Except Dark Edition, ZX+ And XZA+) Rs. 25,000 Rs. 40,000 + Rs. 5,000
Harrier Dark Edition, ZX+ And XZA+ NIL Rs. 40,000 + Rs. 5,000
Tata Nexon EV NIL Rs.15,000 (Only Exchange Bonus)
Tata Altroz Petrol And Diesel NIL NIL

वहीं बात करें टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की तो इसकी खरीद पर कंपनी की ओर से 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जबकि अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो आपको दिल्ली सरकार की ओर से नेक्सन ईवी की खरीद पर 3.20 लाख रूपए की छूट प्राप्त हो सकती है।

वहीं कंपनी टाटा हैरियर (Tata Harrier) की खरीद पर भी 25,000 रूपए की नकद छूट, 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 40,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है लेकिन यह डिस्काउंट डॉर्क एडिशन, XZ+ और XZA+ वेरिएंट पर उपलब्ध नहीं हैं। वहीं कैमो और डॉर्क एडिशन की खरीद पर 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 40,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है और इन वेरिएंट पर नकद छूट उपलब्ध नहीं हैं।

Harrier-CAMO-front-angle

वहीं टाटा की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के डीजल और पेट्रोल मॉडल पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन हो सकता है कि डीलर लेवल पर कुछ डिस्काउंट दिया जा रहा हो और इसकी जानकारी आप नजदीकी शोरूम पर जाकर ले सकते हैं जबकि 4 फरवरी से टाटा सफारी के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसको 22 फरवरी को लॉन्च किया जाना है।