अगस्त 2021 में टाटा कारों पर उपलब्ध छूट – टियागो, टिगोर, नेक्सन, हैरियर

tata-safari-suv

अगस्त 2021 में टाटा मोटर्स अपनी कारों की खरीद पर वेरिएंट व मॉडल के आधार पर 65,000 रूपए तक की छूट दे रही है

जुलाई 2021 के महीने में टाटा मोटर्स ने पैसेंजर कार सेगमेंट में कुल मिलाकर 30,185 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि यानि जुलाई 2020 में 24,110 यूनिट थी। इस तरह टाटा मोटर्स ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 101 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जून 2021 में 24,211 यूनिट कारें बेची थी, जो कि मासिक आधार पर भी 25 फीसदी की वृद्धि है।

टाटा मोटर्स अगस्त 2021 में अपनी कारों की बिक्री को और बढ़ाने के लिए अपनी कारों की खरीद पर कई आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। अगस्त 2021 में कंपनी टाटा टियागो हैचबैक की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।

वहीं हाल ही में लॉन्च हुई टाटा टियागो NRG पर किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं है। इसी तरह टिगोर सेडान की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। टाटा मोटर्स अगस्त 2021 में अल्ट्रोज और नेक्सन पेट्रोल की खरीद पर भी छूट की पेशकश नहीं कर रही है। हालांकि दूसरी ओर नेक्सन डीजल के डार्क एडिशन मॉडल को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।tata Tiagoवहीं खरीददारों के लिए नेक्सन ईवी की खरीद पर नकद छूट की पेशकश नहीं की जा रही है, हालांकि एक्सजेड प्लस LUX वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और एक्सजेड प्लस वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

वहीं टाटा हैरियर (कैमो, डॉर्क एडिशन को छोड़कर) की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट और 40,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। इसके अलावा हैरियर के डॉर्क एडिशन की खरीद पर 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और कैमो, XZ+ और XZA+ वैरिएंट की खरीद पर 40,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।Tata-Harrier-Camo.jpgवहीं कंपनी की नई पेशकश टाटा सफारी की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है लेकिन इस पर 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। यह छूट सफारी के सभी वेरिएंट्स पर उपलब्ध है, जिसमें एडवेंचर मॉडल भी शामिल है। वहीं टाटा मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा HBX को लॉन्च करेगी।