अप्रैल 2021 में टाटा कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – Harrier, Nexon, Tigor, Tiago

Tata Tiago-2

टाटा मोटर्स अप्रैल 2021 में अपनी कारों की खरीद पर कई छूट की पेशकश कर रही है, जो कि करीब 65,000 रुपए तक है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारत में खरीदारों के बीच लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है और सुरक्षित वाहनों को बनाने के लिए कंपनी को काफी हद तक धन्यवाद दिया जा सकता है। कंपनी ने मार्च 2021 में अपनी बिक्री में एक बार फिर तीन अंकों में वृद्धि दर्ज की है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि अप्रैल में भी बिक्री के आंकड़े ज्यादा रहें। इसके लिए यह देसी कार निर्माता कंपनी अपने वाहनों की खरीद पर कुछ आकर्षक छूट और सौदे की पेशकश कर कर रही है।

टाटा मोटर्स की लाइनअप में टाटा टियागो सबसे सस्ती कार है और इस पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसी तरह टाटा टिगोर सेडान को 15,000 रुपए की नकद छूट और 15,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जा रहा है।

टाटा मोटर्स अपने प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ की खरीद पर कोई आधिकारिक छूट नहीं दे रही है, जबकि कुछ ऐसा ही टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए भी है और इस पर भी कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन डीजल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

tata Nexon

Discounts on Tata cars – April 2021
Model Cash Discount Exchange Bonus
Tata Tiago Rs. 15,000 Rs. 10,000
Tata Tigor Rs. 15,000 Rs. 15,000
Tata Altroz
Tata Nexon Rs. 15,000 (diesel variants only)
Tata Harrier (CAMO, Dark Edition, XZ+, XZA+) Rs. 40,000
Tata Harrier (other trims) Rs. 25,000 Rs. 40,000
Tata Safari

टाटा हैरियर के कैमो और डार्क एडिशन मॉडल के साथ-साथ XZ+ और XZA+ ट्रिम्स पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन अन्य सभी ट्रिम पर 25,000 रूपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी वैरिएंट की खऱीद पर 40,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं नई टाटा सफारी को भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था, इसलिए निर्माता ने फिलहाल इस पर कोई छूट नहीं देने का विकल्प चुना है।

टाटा सफारी को भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और पहले महीने में ही इसकी 1,700 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है, वहीं मार्च 2021 में यह आंकड़ा 2,000 यूनिट का रहा। सफारी मूलरूप से कंपनी की प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर पर आधारित है, जो कि इसकी तीन पंक्ति वाला मॉडल है।

Tata Harrier XT+ Sunroof-6

इसके अलावा जल्द ही भारत में टाटा मोटर्स HBX मिनी-SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी संभावना 2021 के मध्य के आसपास है। यह आगामी वाहन ब्रांड के ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो अल्ट्रोज़ को भी रेखांकित करता है। अटकलों की मानें तो HBX के उत्पादन एडिशन को ‘हॉर्नबिल’ का नाम दिया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत लगभग 5 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है।