नवंबर 2022 में रेनो कारों पर उपलब्ध छूट – क्विड, ट्राइबर, काइगर

renault cars

रेनो इंडिया नवंबर 2022 के महीने में अपनी कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 35,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

रेनो इंडिया ने नवंबर 2022 के महीने में अपनी कारों की खरीद पर छूट की घोषणा कर दी है, जिसके तहत खरीददार मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 35,000 रूपए तक का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर्स में एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट लाभ आदि शामिल हैं।

वर्तमान में रेनो ट्राइबर भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर एमपीवी है और इसकी खरीद पर नवंबर 2022 के महीने में अधिकतम 35,000 रुपये तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 15,000 रुपये की नकद छूट (RXL और LE वेरिएंट को छोड़कर), 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

इसके साथ ही रूरल ऑफर के तहत किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य 5,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते कि रेनो द्वारा अनुमोदित वैध डॉक्यूमेंट उपलब्ध हों। खरीददार रूरल या कॉर्पोरेट ऑफर में से केवल एक का ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा खरीददारों के पास स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत अधिकतम 10,000 रुपये तक बचाने का मौका है।

2022 renault kwid

वहीं रेनो क्विड ब्रांड की सबसे सस्ती पेशकश है और इस एंट्री-लेवल मॉडल की खरीद पर इस महीने अधिकतम 30,000 रुपए तक का लाभ उपलब्ध है। इसमें चुनिंदा वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट (RXE को छोड़कर सभी वेरिएंट पर) और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

कंपनी कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तहत चुनिंदा वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की छूट प्रदान कर रही है, जबकि इसके अतिरिक्त खरीददारों के पास स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत भी लाभ उठाने का मौका है और रूरल ऑफर के तहत 5,000 रुपए की बचत कर सकते हैं। वहीं ब्रांड की कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर की बात करें तो इस पर अन्य कारों की तरह कोई छूट नहीं है।

2022 Renault Kigerहालाँकि काइगर की खरीद पर इस महीवे क्विड और ट्राइबर की तरह ही कॉरपोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर मिलते हैं। इस तरह खरीददार स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स का भी लाभ उठा सकते हैं, जबकि ग्रामीण ऑफर और कॉर्पोरेट छूट के तहत खरीददार अपने पैसे बचा सकते हैं।