मई 2021 में Renault कारों पर उपलब्ध छूट – Kwid, Kiger, Triber, Duster

Renault Kwid Neotech edition-4

मई 2021 में रेनो अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट दे रही है और इसके साथ ही आकर्षक फाइनेंस स्कीम भी उपलब्ध है

रेनो (Renault) ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर को (Renault Kiger) को लॉन्च किया है, जो कि अपने सेगमेंट की भारत की सबसे सस्ती कार है। कंपनी इस एसयूवी की खरीद पर पहली बार छूट की पेशकश की है। हालांकि काइगर की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन इस पर 5 साल/1लाख किमी विस्तारित वारंटी लॉयल्टी बोनस के तहत दिय़ा जा रहा है, जिसमें एक्सचेंज लाभ या अतिरिक्त रेनो कार भी खरीदना शामिल है।

एंट्री लेवल के मॉडल रेनो क्विड (Renault Kwid) के 2020 मॉडल की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट है, जबकि 2021 मॉडल पर 10,000 रूपए का नकद लाभ है। 2021 क्विड की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या ऐप से करने पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त नकद छूट है, जबकि 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस है, जिसमें या तो एक्सचेंज बोनस या अतिरिक्त रेनो  मॉडल खरीदने वालों के लिए नकद छूट शामिल है।

क्विड को 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट या 5,000 रुपये की ग्रामीण छूट के साथ भी खरीदा जा सकता है। हालांकि खरीददार दोनों में कोई एक ही लाभ उठा सकते हैं, जबकि बेस मॉडल एसटीडी और आरएक्सई 0.8-लीटर की खरीद पर केवल 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस है। लिमिटेड एडिशन ड्यूल टोन Neotech वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है।

Renault Triber

रेनो ट्राइबर (Renault Triber) के 2020 मॉडल पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 2021 मॉडल के RXT और RXZ वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट है। रेनो की वेबसाइट या ऐप से इस कार की बुकिंग करने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट है, जबकि चुनिंदा वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस है।

कंपनी ट्राइबर के बेस RXE वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस प्रदान कर रहा है। कंपनी कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट दे रही है, जबकि ग्रामीण खरीददारों जैसे किसानों, सरपंचों और ग्राम पंचायतों के सदस्यों के लिए, कार निर्माता 5,000 रुपये का विशेष लाभ है। इसके अलावा रेनो बिना रेनो फाइनेंस सुविधा वाले राज्यों के खरीदारों को 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दे रहा है।

खरीदार 18 महीनों के लिए 3.15 लाख रुपये की लोन राशि 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर दे रही है। इसी तरह रेनो डस्टर (Renault Duster) के बेस-स्पेक RXE वेरिएंट की खरीद 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है, जबकि टर्बो RXS CVT और MT variants पर 30,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसके अलावा 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट छूट और ग्रामीण खरीददार 15,000 रुपये तक का लाभ पा सकते हैं। इसके अलावा 15,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस या एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।