फरवरी 2021 में Renault की कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – Duster, Triber, Kwid

renault triber drive shots-5

फरवरी 2021 में रेनो ट्राइबर की खरीद पर 60,000 रुपये तक की छूट को लाभ लिया जा सकता है, जबकि इसी तरह की छूट अन्य कारों की खरीद पर भी है, जो कि 28 फरवरी तक मान्य़ है

रेनो इंडिया (Renault India) ने साल के दूसरे महीने यानि फरवरी 2021 में अपने कारों की खरीद पर ऑफर की पेशकश की है, जो कि कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी वाहनों पर लागू है। ऐसे में अगर आप रेनो कार खरीदने के इच्छुक हैं तो यह वक्त आपके लिए बेहतर है, क्योंकि इसके तहत नकद छूट, कॉर्पोरेट लाभ, लॉयल्टी और एक्सचेंज छूट दी जा रही है।

रेनो ट्राइबर (Renault Triber) की खरीद पर मिल रही छूट की बात करें तो इसके एएमटी वेरिएंट को 30,000 रुपये की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है जबकि मैनुअल ट्रिम्स को 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है। 2021 मैनुअल वेरिएंट को भी 10,000 रुपये के नकद छूट के साथ बेचा जा रहा है।

इसी तरह ट्राइबर के 2020 मॉडल की खरीद पर कंपनी 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि इसके साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का लाभ भी लिया जा सकता है। कंपनी आरएक्सई वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है। किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत के अलावा कॉरपोरेट्स और सार्वजनिक उपक्रमों के लोग क्रमशः 5,000 रुपये की छूट और 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का लाभ ले सकते हैं।

Renault Kwid Neotech edition-4

भारत में Renault के लिए रेनो क्विड सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है। कंपनी 2020 रेनो क्विड की खरीद पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 2021 मॉडल पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कॉर्पोरेट और ग्रामीण ऑफर्स के तहत कंपनी क्रमशः 10,000 और 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जबकि लोवर स्टैंडर्ड और आरएक्सई 0.8-लीटर वेरिएंट पर 10,000 रुपये के लॉयलटी बोनस मिल रहा है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में डस्टर 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जहाँ 1.5-लीटर इंजन आरएक्सएस और आरएक्सजेड वैरिएंट पर 30,000 रुपये की एक्सचेंज छूट मिल रही है और साथ ही 15,000 की लॉयल्टी और रूरल डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। कॉर्पोरेट और पीएसयू को भी 30,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Renault Duster

डस्टर के नए 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल 2020 आरएक्सएस मैनुअल और सीवीटी वैरिएंट को केवल 20,000 रुपये की अतिरिक्त नकद छूट के साथ पेश किया जा रहा है, जबकि 1.3-लीटर टर्बो डस्टर को एक्सचेंज या खरीदने वाले ग्राहकों को एएमसी कॉन्टैक्ट के साथ ईजी-केयर पैकेज दिया जाएगा। इस ईजी-केयर पैकेज के तहत खरीददारों को 3 साल या 50,000 किमी तक का लाभ मिल रहा है।