दिसंबर 2022 में रेनो कारों पर उपलब्ध छूट – काइगर, क्विड, ट्राइबर

renault kiger festive edition-2

रेनो कारों पर दिसंबर 2022 में कुल मिलाकर 60,000 रूपए तक की छूट की पेशकश की जा रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है

रेनो भारतीय कार बाजार में एक लोकप्रिय नाम है और वर्तमान में यह कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर, कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर और हैचबैक क्विड सहित तीन कारों की बिक्री करती है। कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए इस साल के अंतिम महीने में अपनी कारों की खरीद पर 60,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

दिसंबर 2022 में रेनो ट्राइबर को अधिकतम 60,000 रुपये तक की छूट के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें 15,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ खरीददारों को स्क्रैपेज स्कीम के तहत 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

रेनो ट्राइबर को 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 72 एचपी की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल व एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं रेनो क्विड इस वक्त देश में सबसे सस्ती हैचबैक में से एक है और इस महीने इसे कुल 45,000 रुपये तक के लाभ के साथ ख़रीदा जा सकता है।

Renault Triber Limited Editionखरीददारों के पास इस महीने क्विड के RXE वैरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 10,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जा रही है। क्विड को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 0.8 लीटर, पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है।

रेनो काइगर इस वक्त देश में सबसे व्यावहारिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है और इसे 45,000 रुपये तक के लाभ के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ ही खरीददारों को 2 साल की विस्तारित वारंटी भी मिलेगी, जबकि 10,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ स्क्रैपेज स्कीम के तहत मिल रहा है।

2022 Renault Kigerभारत में रेनो काइगर को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें पहला 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से है।