दिसंबर 2021 में रेनो कारों पर उपलब्ध छूट – क्विड, ट्राइबर, काइगर, डस्टर

renault triber-2

दिसंबर 2021 में रेनो कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 1.30 लाख रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट/रूरल छूट शामिल है

रेनो इंडिया ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 5,052 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 10,181 यूनिट के मुकाबला सालाना आधार पर 50.4 प्रतिशत की गिरावट है। रेनो ने बिक्री में यह गिरावट सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के कारण दर्ज की है, क्योंकि इसके कारण कारों का उत्पादन प्रभावित हुआ है।

हालाँकि दिसंबर 2021 में कंपनी रिकवरी के साथ-साथ अच्छी बिक्री के आकड़ों को दर्ज करने की उम्मीद कर रही है। इसलिए कंपनी अपनी कारों की खरीद पर छूट व ऑफर की पेशकश कर रही है। इस ऑफर के तहत खरीददारों के लिए मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 1.30 लाख रूपए तक की छूट उपलब्ध है,नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट व लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है।

दिसंबर में रेनो के एंट्री लेवल की हैचबैक क्विड के 8.0 लीटर वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए तक की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है, जबकि इसके 1.0-लीटर वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए तक की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट या 5,000 रूपए रूरल ऑफर उपलब्ध है।

renault Kiger-7रेनो की लोकप्रिय एमपीवी ट्राइबर (2020 मॉडल) की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट, 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट या 5,000 रूपए का रूरल ऑफर उपलब्ध है, जबकि इसके 2021 मॉडल की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट (केवल आरएक्सटी), 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट या 5,000 रूपए का रूरल ऑफर उपलब्ध है। इसी तरह

इसी तरह डस्टर (आरएक्सजेड को छोड़कर) के सभी वेरिएंट की खरीद पर 50,000 की नकद छूट, 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट या 15,000 रूपए का रूरल ऑफर उपलब्ध है। हालाँकि रेनो काइगर की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन खरीददारों के लिए 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर 10,000 रूपए तक की कॉर्पोरेट छूट या 5,000 रूपए का रूरल ऑफर उपलब्ध है।renault duster

इनके सबके साथ ही रेनो अपने मौजूदा खरीददारों के लिए लॉयल्टी बोनस के रूप में 10,000 रूपए के अतिरिक्त लाभ की पेशकश कर रही है और स्क्रैप पॉलिसी पर भी 10,000 रूपए का लाभ उपलब्ध है। यहां एक बात और ध्यान देने वाली है कि रूरल ऑफर केवल ग्रामीण खरीददारों के लिए उपलब्ध है, जो कि कॉर्पोरेट छूट का लाभ लेने वाले खरीददारों के लिए लागू नहीं होगा। इसलिए खरीददारों को ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी डीलरशिप पर जानें की सलाह दी जाती है।