अगस्त 2022 में रेनो कारों पर उपलब्ध छूट – क्विड, ट्राइबर, काइगर

2021 Renault Kwid

रेनो इस महीने क्विड, ट्राइबर और काइगर की खरीद पर फ्रीडम सेलिब्रेशन ऑफर की पेशकश कर रही है, जो केवल 16 अगस्त, 2022 तक ही मान्य है

भारतीय बाजार में सभी ऑटो ब्रांड आकर्षक छूट स्कीम के साथ खरीददारों के एक बड़े को आकर्षित करने के लिए हर महीने ऑफ़र की घोषणा करते हैं, जिसमें रेनो इंडिया भी शामिल है। कंपनी ने अब पूरे देश में फ्रीडम सेलिब्रेशन ऑफर की भी घोषणा की है और अब क्विड और काइगर सहित अपनी सभी कारों की खरीद पर कई दिलचस्प ऑफ़र की घोषणा की है।

रेनो क्विड भारतीय बाजार में ब्रांड की सबसे किफायती पेशकश है और इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो और टाटा टियागो जैसी कारों से है। ब्रांड क्विड के सभी वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपये का स्टैंडर्ड कैश डिस्काउंट दे रहा है, जबकि आपके द्वारा चुने गए वेरिएंट के आधार पर 15,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है।

इसके साथ फ्रीडम सेलिब्रेशन ऑफर के तहत खरीददारों को 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये की एक्सेसरीज भी मिलेगी। वहीं रेनो ट्राइबर की बात करें तो यह वर्तमान में भारत में सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है और इसे इस महीने 15,000 रुपये की अधिकतम नकद छूट के साथ पेश किया जा रहा है।

Renault Triber Limited Edition

रेनो ट्राइबर की अन्य छूट और ऑफ़र में 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज शामिल है। वहीं रेनो काइगर की बात करें तो यह भी अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है और इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और टाटा नैक्सन जैसी प्रतिद्वंद्वियों से है।

कंपनी काइगर की खरीद पर 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट की पेशकश कर रही है। वहीं फ्रीडम सेलिब्रेशन ऑफर्स के तहत इसकी खरीद पर 5,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज की पेशकश की जा रही है। हालाँकि काइगर की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है। ब्रांड ने अब तक जो साझा किया है, उसमें से खरीददार कॉर्पोरेट छूट के बजाय वैकल्पिक रूप से लॉयल्टी बोनस का विकल्प चुन सकते हैं।

2022 Renault Kigerयहाँ ध्यान देने वाली बात है कि लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज को एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता है और यह फ्रीडम सेलिब्रेशन ऑफर केवल 16 अगस्त 2022 तक ही मान्य है। इसलिए खरीददारों को ब्रांड के आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जाने की सलाह दी जाती है। कंपनी भारत में भविष्य में डस्टर एसयूवी के नए जेनरेशन को भी पेश कर सकती है।