अगस्त 2021 में रेनो कारों पर उपलब्ध छूट – क्विड, ट्राइबर, काइगर, डस्टर

renault duster

अगस्त 2021 में रेनो अपनी कारों की खरीद पर वेरिएंट व मॉडल के आधार पर 80,000 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है

रेनो इंडिया ने जुलाई 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 9,787 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यानि जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 6,422 यूनिट का था। इस तरह रेनो ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 54 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर भी 60 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जून 2021 में 6,100 यूनिट की बिक्री की हुई थी।

लिहाजा रेनो अगस्त 2021 में भी अपने कारों की बिक्री की बढ़ाने के लिए कई आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। अगस्त में रेनो की एंट्री लेवल हैचबैक क्विड की खरीद पर 42,000 रूपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रूपए का नकद लाभ, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस या 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और साथ ऑनलाइन बुक करने पर 2,000 रूपए की अतिरिक्त छूट शामिल है।

जुलाई 2021 में रेनो ने अपनी प्रमुख एमपीवी ट्राइबर की बिक्री में 8.5 की गिरावट देखी है, क्योंकि जुलाई 2021 में इसकी 2,815 यूनिट बेची गई थी, वहीं पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,076 यूनिट का था। रेनो अपनी इस एमपीवी की बिक्री को बढाने के लिए अगस्त 2021 में 70,000 रूपए तक की छूट की पेशकश की कर रही है।renault-triber-salesखरीददारों के लिए अगस्त 2021 में ट्राइबर की खरीद पर 35,000 रूपए की नकद छूट, 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसी तरह कंपनी अपनी प्रमुख एसयूवी डस्टर की बिक्री में भी पिछले कई महीनों से भारी गिरावट देख रही है। अगस्त 2021 में इस कार की खरीद पर 80,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है।

अगस्त 2021 में डस्टर के 1.5 लीटर RXS और RXZ वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वास्तव में रेनो कम बिक्री से जूझ रही डस्टर एसयूवी का उत्पादन भारत के चेन्नई प्लांट में अक्टूबर 2021 से बंद करने जा रही है। हालांकि कंपनी भारत में डस्टर के नए जेनरेशन को 2022 में लॉन्च कर सकती है और कंपनी ने इसके डिजाइन के लिए पेटेंट भी दायर किया है।

renault kiger-11इसके अलावा कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर की खरीद पर अगस्त 2021 में कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस नहीं है, लेकिन इसे 5 साल या 1 लाख किमी की वारंटी और 10,000 रूपए के कॉर्पोरेट छूट के साथ पेश किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही बाय नाउ, पे लेटर नाम की एक स्कीम की शुरूआत की है, जो कि 31 अगस्त तक मान्य है। इसके तहत जो भी खरीददार अभी रेनो कार खरीदते हैं, तो 6 महीने बाद यानि जनवरी 2022 से ईएमआई देने की शुरूआत कर सकते हैं।