अप्रैल 2023 के महीने में रेनो कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 42,000 रुपए तक की छूट उपलब्ध है
हाल ही में रेनो और निसान ने अपने जॉइंट वेंचर के तहत 5,300 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है, जिसका इस्तेमाल ईवी सहित नई तकनीकों, प्लेटफार्मों और वाहनों को लाने के लिए किया जाएगा। वहीं फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल निर्माता रेनो इंडिया अप्रैल 2023 में कार के प्रति उत्साही और संभावित खरीदारों के लिए रोमांचक डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस प्रकार कई प्रकार की छूट और लाभों के साथ रेनो ग्राहकों के लिए ज्यादा किफायती कीमत पर कार खरीदना आसान बना रहा है। आइए अप्रैल 2023 में विभिन्न रेनो कार मॉडलों पर उपलब्ध छूट पर नज़र डालते हैं।
रेनो क्विड
रेनो की लोकप्रिय एंट्री-लेवल हैचबैक क्विड अप्रैल 2023 में कुल 27,000 रुपये के लाभ के साथ आती है। इस लाभ में 5,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। क्विड खरीदने के इच्छुक ग्राहक यह लाभ MY 2023 बीएस6 स्टेज 2 स्टॉक के चुनिंदा वेरिएंट पर उठा सकते हैं। यह ऑफर रेनो क्विड को पहली बार कार खरीदने वालों या बजट के अनुकूल विकल्प की तलाश करने वालों के लिए और भी आकर्षक बनाता है।
रेनो ट्राइबर
रेनो की मल्टीपरज एमपीवी भी अप्रैल 2023 में आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध है। इस एमपीवी की खरीद पर कुल 42,000 रुपये की छूट है, जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। ट्राइबर अपने फ्लेक्सिबल बैठने की व्यवस्था, आधुनिक सुविधाओं और परिवारों के लिए पर्याप्त जगह के लिए जानी जाती है, जो इसे भारतीय खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनाती है।
रेनो काइगर
अप्रैल 2023 में रेनो की कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर पर कुल मिलाकर 42,000 रुपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। काइगर भारतीय बाजार में अपने स्पोर्टी लुक्स, फ़ीचर्स से भरे इंटीरियर्स और शानदार प्रदर्शन के कारण हिट रही है और यह डिस्काउंट ऑफर्स इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की चाह रखने वालों के लिए इसे और भी आकर्षक विकल्प बना रहा है।