अप्रैल 2022 में रेनो कारों पर उपलब्ध छूट – क्विड, ट्राइबर, काइगर

renault cars

रेनो इंडिया अप्रैल 2022 में अपनी कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें स्पेशल लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज पॉलिसी लॉभ शामिल है

रेनो इंडिया ने मार्च 2022 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 8,518 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 12,356 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 31 फीसदी की गिरावट है। लिहाजा कंपनी अप्रैल 2022 में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, स्पेशल लॉयल्टी बोनस और स्क्रैपेज पॉलिसी लाभ शामिल है।

रेनो ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक क्विड के अपडेट वर्जन को बाजार में उतारा है, लेकिन अभी भी इसके आउटगोइंग वर्जन का कुछ स्टॉक बचा हुआ है। इसलिए कंपनी इसके आउटगोइंग वर्जन की खरीद पर 35,000 रुपए की छूट की पेशकश कर रही है, जबकि इसके साथ 37,000 रुपए तक का स्पेशल लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है। इसके साथ ही कंपनी इस पर 10,000 रुपए के स्क्रैपेज पॉलिसी लाभ की भी पेशकश कर रही है।

वहीं रेनो क्विड के नए वर्जन की खरीद पर उपलब्ध ऑफर की बात करें तो इस पर विशेष रूप से 30,000 रुपए तक का लाभ उपलब्ध है और 37,000 रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी इस कार की खरीद पर 10,000 रुपए के स्क्रैपेज पॉलिसी लाभ की पेशकश कर रही है।Renault Triber Limited Editionइसी तरह रेनो अपनी लोकप्रिय एमपीवी 2022 ट्राइबर की खरीद पर 40,000 रुपए का लाभ, 44,000 रुपए तक का स्पेशल लॉयल्टी बेनेफिट और 10,000 रुपये के स्क्रैपेज पॉलिसी लाभ की पेशकश कर रही है। हालाँकि ट्राइबर के लिमिटेड एडिशन के 2022 मॉडल पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन 44,000 रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बेनेफिट और 10,000 रुपये का स्क्रैपेज पॉलिसी का लाभ उपलब्ध है।

कंपनी ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर के भी अपडेट वर्जन को पेश किया है। कंपनी इस एसयूवी की खरीद पर 55,000 रुपए तक के स्पेशल लॉयल्टी लाभ और 10,000 रुपए के स्क्रैपेज पॉलिसी लाभ की पेशकश कर रही है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी ऑफर 30 अप्रैल 2022 तक स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही मान्य हैं।renault kigerबता दें कि कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी मिड-साइज एसयूवी डस्टर की बिक्री बंद करने की घोषणा की है। खबरों की मानें तो रेनो भारत में आने वाले सालों में डस्टर के नए जेनरेशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है और यह सीएमएफ-बी एलएस प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। नई डस्टर मूलरूप से डैसिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगी।