अप्रैल 2021 में Renault कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – Kwid, Triber, Kiger, Duster

Renault Kiger and kwid

अप्रैल 2021 में रेनो अपनी कारों की खरीद पर भारतीय बाजार में करीब 1.05 लाख रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

पिछले महीने रेनो (Renault) ने भारतीय बाजार में अपनी बिक्री में 278 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है, जो कि काफी प्रभावशाली उपलब्धि है। अपनी बिक्री की गति को बनाए रखने के लिए फ्रांसीसी निर्माता इस महीने अपने वाहनों की खरीद पर कुछ आकर्षक छूट और सौदों की पेशकश कर रही है। ऐसे में अगर आप एक नई कार खरीदने में रुचि रखते हैं, तो नीचे दिए जा रहे ऑफर और छूट के बारे में जानें।

रेनो की एंट्री लेवल कार रेनो क्विड (Renault Kwid) की खरीद पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध हैं, हालांकि यह केवल 1.0-लीटर वेरिएंट पर है, जबकि क्विड (0.8L और 1.0L) के सभी वेरिएंट्स पर मौजूदा रेनो ग्राहकों के लिए 10,000 रूपए रुपये का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है।

खरीददारों के लिए रेनो ट्राइबर (Renault Triber) 15,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए के कॉर्पोरेट छूट के साथ उपलब्ध है, जो कि Rxe ट्रिम के अलावा सभी ट्रिम पर लागू है। हालांकि ट्राइबर की खरीद पर मौजूदा रेनो खरीददारों को 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है।

Discounts on Renault Cars – April 2021
Model Cash Discount Exchange Bonus + Corporate Discount
Renault Kwid (0.8L)
Renault Kwid (1.0L) Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 10,000
Renault Triber (Rxe trim)
Renault Triber (other trims) Rs. 15,000 Rs. 20,000 + Rs. 10,000
Renault Kiger – ( loyalty benefit of 5 year/1 lakh km extended warranty)
Renault Duster (1.5L) Rs. 30,000 + Rs. 30,000
Renault Duster (Rxe 1.3L turbo)
Renault Duster (Rxs & Rxz, 1.3L turbo) Rs. 30,000 (only on Rxz) Rs. 30,000 + Rs. 30,000

Renault Triber_

हाल ही में लॉन्च की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) की खरीद पर कोई छूट नहीं है, लेकिन खरीददार लॉयल्टी बोनस के साथ 5 साल/1 लाख विस्तारित वारंटी लाभ उठा सकते हैं। भारत में रेनो डस्टर दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल शामिल है।

डस्टर के 1.5 लीटर वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये के कॉर्पोरेट छूट की पेशकश की जा रही है। डस्टर 1.3 लीटर टर्बो मॉडल पर 30,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, लेकिन यह केवल RXZ ट्रिम के लिए है, जबकि RXZ और RXS ट्रिम लेवल पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

Renault Duster

इसके अलावा RXE ट्रिम लेवल को छोड़कर डस्टर के सभी वेरिएंट पर 15,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और Rxe ट्रिम पर 20,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है। इसके अलावा रेनो अपने वाहनों पर ग्रामीण ऑफ़र भी दे रहा है। जिसके तहत क्विड और ट्राइबर की खरीद पर 5,000 रूपए और डस्टर की खरीद पर 15,000 रूपए की छूट है। यह ऑफर केवल किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए उपलब्ध है और इन्हें कॉर्पोरेट छूट के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।