सितंबर 2021 में प्रीमियम हैचबैक कारों पर उपलब्ध छूट – बलेनो, आई20, अल्ट्रोज, पोलो

hyundai i20 vs baleno

यहाँ सितंबर 2021 में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध टॉप 5 प्रीमियम हैचैक की खरीद पर उपलब्ध छूट और ऑफ़र को सूचीबद्ध किया गया है

भारत में मिड साइज एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी की लोकप्रियता भले ही बढ़ रही है, लेकिन भारतीय खरीददारों के बीच अब भी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट को पसंद किया जाता है। इस साल इस सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज टर्बो और हुंडई i20 N को लॉन्च किया गया है, जो देश में ऑटो उत्साही लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है। ऐसे में अगर आप भी इस महीने कोई हैचबैक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहाँ सितंबर 2021 में टॉप 5 प्रीमियम हैचबैक कारों पर उपलब्ध छूट के बारे में बताया गया है।

1. मारूति सुजुकी बलेनो

मारूति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ही नहीं, बल्कि यह समय समय पर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर भी उभरती रही है। अगर आप सितंबर 2021 में इस कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि मारूति सुजुकी बलेनो की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए के कॉर्पोरेट छूट की पेशकश कर रही है।

2. होंडा जैज

भारतीय बाजार में होंडा जैज भी लोकप्रिय कारों में से एक है और होंडा की इस कार की खरीद पर सितंबर 2021 में 10,000 की नकद छूट य़ा 11,947 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा कार की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की (9,000 रूपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस और होंडा कार मालिकों को 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस) कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

3. टाटा अल्ट्रोज

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अल्ट्रोज एक बड़ा नाम है और टाटा ने इस कार को भारत में पिछले साल की शुरूआत में लॉन्च किया था, जो कि देश में एक लोकप्रिय कार बनकर उभरी है। सिंतंबर 2021 में टाटा अल्ट्रोज की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध नहीं है।

4. हुंडई आई20

हुंडई आई20 भी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में पुराना नाम है और हुंडई ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में इसके नए जेनरेशन को लॉन्च किया था, जो कि लोगों के बीच काफी लोकप्रिय कार है। सितंबर 2021 में हुंडई आई20 हैच की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

5. फॉक्सवैगन पोलो

सितंबर 2021 में सबसे ज्यादा नकद छूट फॉक्सवैगन पोलो की खरीद पर पेश की जा रही है, जो कि 38,000 रूपए है। इसके साथ ही इस कार की खरीद पर 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है। इसके साथ ही इसकी खरीद पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है।