नवंबर 2023 में नेक्सा कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – इग्निस, बलेनो, सियाज़, जिम्नी

maruti jimny-4
Pic Source: Sreedev S S

नवंबर 2023 में मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज की कारों पर 1 लाख रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस शामिल है

भारतीय बाजार में त्योहारी सीजन चल रहा है और कार निर्माता ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अनेक प्रकार के सौदों की पेशकश कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस महीनें अपनी नेक्सा रेंज की कारों पर 1 लाख रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है। जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। आप मारुति इग्निस, मारुति बलेनो, मारुति सियाज़ और जिम्नी पर इस विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी सुजुकी सुजुकी इग्निस के मैनुअल और AMT वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रूपए की नकद छूट दे रही है। इसके अलावा कंपनी 30,000 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। वहीं मारुति इग्निस लिमिटेड एडिशन पर 5,000 (सिग्मा एसई ट्रिम) और 15,500 (डेल्टा एसई ट्रिम) की छूट मिलती है। वहीं 30,000 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

वहीं मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो लुभावने ऑफर के साथ सुर्खियां बटोरने के लिए यहाँ है। मारुति सुजुकी बलेनो के सिग्मा, डेल्टा मैनुअल और ऑटोमैटिक, जीटा मैनुअल और ऑटोमैटिक और सभी सीएनजी वेरिएंट पर 20,000 रूपए की नकद छूट दी जा रही है। वहीं 25,000 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है।

maruti ignis-2

मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
मारुति इग्निस  35,000 रूपए 30,000 रूपए तक + 10,000 रूपए तक
मारुति इग्निस लिमिटेड एडिशन (सिग्मा SE) 5,000 रूपए 30,000 रूपए तक + 10,000 रूपए तक
मारुति इग्निस लिमिटेड एडिशन (डेल्टा SE) 15,500 रूपए 30,000 रूपए तक + 10,000 रूपए तक
मारुति बलेनो (अल्फा ट्रिम) 10,000 रूपए 25,000 रूपए तक + 0
मारुति बलेनो (अन्य वैरिएंट) 20,000 रूपए 25,000 रूपए तक + 0
मारुति सियाज़ 10,000 रूपए 30,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति जिम्नी (जीटा ट्रिम) 50,000 रूपए 50,000 रूपए + 0
मारुति जिम्नी (अल्फा ट्रिम) 0 20,000 + 0

वहीं बलेनो के अल्फा मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 10,000 रूपए की नकद छूट दी जा रही है। इसके अलावा 25,000 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। कंपनी बलेनो की खरीद पर कॉर्पोरेट छूट प्रदान नहीं कर रही है। वहीं मारुति सियाज की खरीद पर आप 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं।

वहीं इस सेडान पर 30,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस के साथ 3,000 रुपये की अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है। वहीं कंपनी अपनी ऑफ-रोडर एसयूवी 5-डोर जिम्नी की खरीद पर 1 लाख रूपए तक की छूट दे रही है। जिम्नी के जीटा वेरिएंट पर 50,000 रूपए की नकद छूट और 50,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं अल्फा वेरिएंट 20,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है।

Maruti Ciaz

वहीं कंपनी फ्रॉन्क्स कूप एसयूवी, ग्रैंड विटारा मिडसाइज एसयूवी, XL6 एमपीवी और हाल ही में लॉन्च हुई इन्विक्टो प्रीमियम एमपीवी पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दे रही है।