सितंबर 2021 में मारूति सुजुकी कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, ब्रेज़ा

Suzuki Spresso_-8

सितंबर 2021 में मारूति सुजुकी एरीना रेंज की कारों की खरीद पर 43,000 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अगस्त 2021 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 1,05,775 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 1,13,033 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी की गिरावट है। अब कंपनी सितंबर 2021 में अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल है

सितंबर 2021 में मारूति सुजुकी अपनी एंट्री लेवल हैचबैक मारूति ऑल्टो 800 के नान एसी वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, एसी पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट की पेशकश कर रही है। हालांकि ऑल्टो के सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन सभी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 15,000 रूपए की नकद छूट और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

इसी तरह मारूति एस–प्रेसो के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, हालांकि सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन सभी वेरिएंट पर समान रूप से 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं मारूति सेलेरियो की खरीद पर कोई भी नकद छूट नहीं है, लेकिन 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। कंपनी सिंतबर में सेलेरियो के नए जेनरेशन को भी पेश कर सकती है।Maruti wagonR

मारुति सुजुकी डिस्काउंट – सितम्बर 2021
मॉडल  कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट 
मारुति ऑल्टो 20,000 रूपए (पेट्रोल)/15,000 रूपए (स्टैंडर्ड वेरिएंट) 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति एस-प्रेसो 25,000 रूपए (पेट्रोल) 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति वैगन-आर 10,000 रूपए (पेट्रोल) 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति सेलेरिओ 0 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति स्विफ्ट 10,000 रूपए 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति डिजायर 10,000 रूपए 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति विटारा ब्रेज़ा 10,000 रूपए 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति ईको 5,000 रूपए 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति एर्टिगा 0 0

वहीं मारूति ईको पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट है, जबकि सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है। हालांकि दोनों वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट है। इसके अलावा मारूति वैगन आर के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर नकद छूट उपलब्ध नहीं है। हालांकि दोनों वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

सितंबर 2021 में मारूति सुजुकी अपनी दो प्रमुख कारें स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर सेडान की खरीद पर समान रूप से 10,000 रूपए की नकद की छूट और 15,000 रूपए एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट की पेशकश रही है। वहीं मारूति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की खरीद पर भी समान पर रूप से 10,000 रूपए की नकद की छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।Maruti Dzire-2हालांकि मारूति सुजुकी अपनी एर्टिगा एमपीवी की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट की पेशकश नहीं कर रही है। यह सभी छूट केवल 30 सितंबर 2021 तक ही उपलब्ध हैं। इसलिए खरीददारों को अपने नजदीकी मारूति सुजुकी डीलरशिप व ब्रांड के आधिकारिक वेबसाइट पर जानें की सलाह दी जाती है।