मई 2021 में मारुति सुजुकी कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, एस-प्रेसो, स्विफ्ट, ब्रेज़ा, वैगन-आर

2021-Maruti-Swift-2.jpg

मारुति सुजुकी मई 2021 में अपनी एरीना रेंज की कारों की खरीद पर 53,000 रुपये तक की छूट दे रही है

भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी मई 2021 में अपने वाहनों पर कुछ आकर्षक सौदों और छूट की पेशकश कर रही है, जो कि एरिना रेंज के लिए है। कंपनी मारूति ऑल्टो की खरीद पर 17,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। मई 2021 में मारूति सेलेरियो की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

मारूति एस-प्रेसो की खरीद पर 14,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है, जबकि मारूति वैगन-आर के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर क्रमशः 8,000 रूपए और 13,000 की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

मई 2021 में मारूति स्विफ्ट के LXi ट्रिम और अन्य ट्रिम की खरीद पर क्रमशः 30,000 रूपए और 10,000 रूपए की नकद छूट मिल रही है, जबकि 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनेस और 3,000 रूपए का क़ॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसी तरह मारूति डिजायर के LXi और VXi ट्रिम की खरीद पर 8,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, जबकि ZXi और ZXi प्लस ट्रिम की खरीद पर नकद छूट उपलब्ध नहीं है।

Suzuki Spresso_-2

मारुति सुजुकी एरीना डिस्काउंट – मई 2021
मॉडल  कैश डिस्काउंट  एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट  डिस्काउंट 
मारुति ऑल्टो  Rs. 17,000 Rs. 15,000 + Rs. 3,000
मारुति सेलेरिओ 0 Rs. 15,000 + Rs. 3,000
मारुति एस-प्रेसो Rs. 14,000 Rs. 15,000 + Rs. 3,000
मारुति वैगन-आर (पेट्रोल) Rs. 8,000 Rs. 15,000 + Rs. 3,000
मारुति वैगन-आर (सीएनजी) Rs. 13,000 Rs. 15,000 + Rs. 3,000
मारुति स्विफ्ट (LXi) Rs. 30,000 Rs. 20,000 + Rs. 3,000
मारुति स्विफ्ट (all other trims) Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 3,000
मारुति डिजायर (LXi & VXi trims) Rs. 8,000 Rs. 20,000 + Rs. 3,000
मारुति डिजायर (ZXi & ZXi Plus trims) 0 Rs. 20,000 + Rs. 3,000
मारुति विटारा ब्रेज़ा (LXi & VXi trims) Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 3,000
मारुति विटारा ब्रेज़ा (ZXi & ZXi Plus trims) 0 Rs. 20,000 + Rs. 3,000
मारुति ईको Rs. 10,000 Rs. 15,000 + Rs. 3,000 (Rs. 1,000 on एम्बुलेंस & कार्गो  मॉडल)
मारुति एर्टिगा 0 0 + Rs. 3,000
मारुति टूर H1 Rs. 17,000 Rs. 15,000 + Rs. 15,000
मारुति टूर H2 Rs. 15,000 Rs. 15,000 + Rs. 10,000
मारुति टूर S 0 Rs. 20,000 + Rs. 10,000
मारुति टूर V Rs. 10,000 Rs. 15,000 + Rs. 15,000
मारुति टूर M 0 0 + Rs. 5,000
मारुति सुपर कैरी (पेट्रोल) Rs. 20,000 Rs. 15,000 + 0
मारुति सुपर कैरी (सीएनजी ) Rs. 15,000 Rs. 15,000 + 0

इसके अलावा डिजायर की खरीद 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का क़ॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। मारूति विटारा ब्रेजा के LXi और VXi ट्रिम की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है, जबकि ZXi और ZXi Plus ट्रिम की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

मारूति ईको की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। वहीं एंबुलेंस और क़ार्गो वेरिएंट की खरीद पर 1,000 रूपए की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। हालांकि मारूति एर्टिगा की खरीद पर कोई नकद छूट, एक्सचेंज बोनेस नहीं दिया जा रहा है, लेकिन 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Maruti Ertiga

मारूति सुपर कैरी के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर क्रमशः 20,000 रूपए और 15,000 रूपए की नकद छूट है, जबकि 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इसकी खरीद पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं है, वहीं मारूति टूर H1 पर 17,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।

इसी तरह मारूति टूर H2 की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। हालांकि मारूति टूर S की खरीद पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। वहीं मारूति टूर M पर केवल 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, जबकि मारूति टूर V की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।