अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर, सेलेरिओ

maruti alto k10-7
Pic Source: Abhin Prabhakar

मारुति सुजुकी इस महीनें अपनी एरीना रेंज की कारों पर मॉडल के आधार पर 59,000 रुपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड मार्च 2023 के महीने में एक बार फिर से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी बनकर उभरी है और अप्रैल में भी अपनी इस गति को जारी रखना चाहती है। कंपनी इस महीने भी एरीना डीलरशिप के तहत बेची जा रही अपने चुनिंदा मॉडलों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने कंपनी 59,000 रुपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें ऑल्टो 800, ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट और डिजायर शामिल है।

अप्रैल 2023 में कंपनी ऑल्टो K10 की खरीद पर सबसे ज्यादा 40,000 रुपये तक की नकद छूट दे रही है। साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है। इस तरह इस पर कुल छूट 59,000 रुपए तक की है। कंपनी ऑल्टो 800 की खरीद पर 10,000 रुपए तक की नकद छूट, 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए के कॉर्पोरेट छूट की पेशकश कर रही है।

वहीं अप्रैल 2023 में सेलेरियो की खरीद पर 25,000 रुपए तक की नकद छूट, 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी प्रकार का ऑफर एस-प्रेसो पर भी है और इस महीने इसे 30,000 रूपए तक की नकद छूट, 15000 रुपए के एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट पर अपने घर लाया जा सकता है।

maruti celerio-3

मॉडल कैश डिस्काउंट  एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
1. मारुति ऑल्टो K10 40,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,000 रूपए
2. मारुति ऑल्टो 800 10,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
3. मारुति सेलेरिओ 25,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,000 रूपए
4. मारुति S-Presso 30,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,000 रूपए
5. मारुति वैगनआर 30,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,000 रूपए
6. मारुति स्विफ्ट 30,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,000 रूपए
7. मारुति डिजायर 10,000 रूपए
8. मारुति ब्रेज़ा
9. मारुति ईको 15,000 रूपए 10,000 रूपए + 3,100 रूपए

एस-प्रेसो के समान छूट वैगनआर पर भी दी जा रही है और इस महीने इसे 30,000 रूपए तक की नकद छूट, 15000 रुपए के एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक स्विफ्ट की खरीद पर 30,000 रूपए तक की नकद छूट की पेशकश कर रही है। साथ ही 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

हालाँकि अप्रैल में डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान पर कोई नकद छूट या कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं है, लेकिन 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जबकि मारूति ईको पर 15,000 रुपए की नकद छूट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,100 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। हालाँकि इस महीने ब्रेजा और एर्टिगा की खरीद पर किसी भी प्रकार के ऑफर की पेशकश नहीं की जा रही है।

maruti swift-3

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में जल्द ही नेक्सा डीलरशिप के लिए फ्रॉन्क्स और 5 डोर जिम्नी को लॉन्च करेगी। वहीं कंपनी अगले साल तक भारत में स्विफ्ट और डिजायर के नए जनरेशन को लाने की योजना बना रही है और इन्हें पावर देने के लिए 1.2 लीटर हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा, जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगा।