नवंबर 2022 में मारुति नेक्सा कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – इग्निस, सियाज, बलेनो

maruti baleno_
Pic Source: Vaibhav Nande

नवंबर 2022 में मारुति सुजुकी की नेक्सा रेंज पर उपलब्ध कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 43,000 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है

मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज में उपलब्ध वाहनों पर छूट दे रही है। इस महीनें मारुति इग्निस, सियाज और बलेनो को 43,000 रूपए तक के लाभ के साथ ख़रीदा जा सकता है। हालांकि कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा एसयूवी और XL6 एमपीवी पर किसी भी प्रकार का डिस्काउंट नहीं दे रही है।

हाल ही में कंपनी ने मारुति बलेनो सीइनजी और XL6 सीइनजी को लॉन्च किया है। बलेनो सीइनजी डेल्टा मैनुअल वैरिएंट की कीमत 8.28 लाख रूपए और जेटा मैनुअल वैरिएंट की कीमत 9.21 लाख रूपए रखी गई है। वहीं मारुति XL6 सीइनजी केवल जेटा मैनुअल वैरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 12.24 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

वहीं मारुति सुजुकी नेक्सा के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती कार इग्निस है और इस महीनें इसके मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 43,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 20,000 रूपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं एएमटी वेरिएंट पर कुल मिलाकर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Maruti-Ignis.jpg

वहीं सिग्मा एनिवर्सरी एडिशन की खरीद पर ग्राहकों को 1,200 रूपए देने होते हैं। इसके अलावा 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा एनिवर्सरी एडिशन मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 4,300 रूपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा एनिवर्सरी एडिशन (AGS) वेरिएंट की खरीद पर ग्राहकों को 18,700 रूपए देने होते हैं। इसके अलावा 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

वहीं मारुति की लंबे समय से चली आ रही सियाज मिडसाइज सेडान के मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 40,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 10,000 रूपए का कैश डिस्काउंट, 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैवहीं सियाज एनिवर्सरी एडिशन की खरीद पर ग्राहकों को 14,990 रूपए देने होते हैं। इसके अलावा कंपनी 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। भारतीय बाजार में सियाज़ मिडसाइज़ सेडान का मुकाबला होंडा सिटी के साथ साथ स्कोडा स्लाविया, वर्टस और हुंडई वेर्ना से है।

maruti ciazवहीं मारुति सुजुकी नई बलेनो के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है, हालांकि AGS वेरिएंट पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में नई बलेनो को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। वहीं मारुति सुजुकी अब लगातार बढ़ते एसयूवी सेगमेंट पर ध्यान दे रही है और कार निर्माता ने हाल ही में नई ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रेटा-प्रतिद्वंद्वी ग्रैंड विटारा एसयूवी को पेश किया था। मारुति सुजुकी नई बलेनो क्रॉस और बहुप्रतीक्षित पांच दरवाजों वाली जिम्नी एसयूवी पर काम कर रही है और इनकी शुरुआत ऑटो एक्सपो 2023 में होगी।