मई 2022 में मारुति सुजुकी के नेक्सा रेंज पर उपलब्ध कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 42,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है
भारतीय बाजार में अपना कारोबार कर रही कार निर्माता कंपनियां इन दिनों इनपुट लागतों में वृद्धि की समस्या से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से कारों की कीमतों में वृद्धि करनी पड़ रही है। इस समस्या से मारूति सुजुकी अलग नहीं है और हाल ही में मारूति सुजुकी को अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करनी पड़ी है।
हालाँकि कंपनी अपने खरीददारों को कुछ राहत देने के लिए नेक्सा रेंज पर उपलब्ध कारों की खरीद पर मई 2022 में कुछ आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। इस महीने इग्निस के मैन्युअल वेरिएंट की खरीद पर 23,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, लेकिन एजीएस वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है। हालाँकि दोनों वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वहीं इग्निस के सिग्मा एनिवर्सरी वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, जबकि इग्निस के डेल्टा, जेटा और अल्फा एनिवर्सरी वेरिएंट (एमटी) की खरीद पर 4,300 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।
इसी प्रकार इग्निस के डेल्टा, जेटा और अल्फा एनिवर्सरी वेरिएंट (एटी) की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं सियाज सेडान खरीद पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके रेग्यूलर वेरिएंट के साथ-साथ एनिवर्सरी वेरिएंट पर समान रूप से 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसी प्रकार मई 2022 में एस-क्रॉस के सभी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 12,000 रूपए की नकद छूट, 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं इसके एनिवर्सरी एडिशन पर कोई छूट नहीं है, लेकिन समान रूप से 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।
हालाँकि इस महीने बलेनो और एक्सएल6 की खरीद पर कोई छूट नहीं है और ये सभी ऑफर केवल 31 मई तक ही मान्य हैं। बता दें कि मारूति सुजुकी ने हाल ही में एक्सएल6 और बलेनो को अपडेट किया है, जबकि कंपनी भविष्य में अपनी नेक्सा रेंज का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी बलेनो पर आधारित एक नई एसयूवी कूप को भी पेश करेगी।