अगस्त 2023 में मारुति नेक्सा कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – बलेनो, इग्निस, सियाज़

maruti baleno-36

मारुति सुजुकी अपने नेक्सा पोर्टफोलियो में उपलब्ध चुनिंदा कारों की खरीद पर 69,000 रूपए तक के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पूरे साल डिस्काउंट ऑफर पेश करने में काफी सक्रिय रहती है। अगस्त 2023 भी अलग नहीं है क्योंकि मारुति सुजुकी रेंज में कई आकर्षक ऑफर शामिल हैं। मारुति सुजुकी अपने नेक्सा पोर्टफोलियो में उपलब्ध कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है, हालांकि यह छूट केवल चुनिंदा मॉडलों तक ही सीमित है।

मारुति सुजुकी अपनी इग्निस हैचबैक की पर सबसे अधिक डिस्काउंट दे रही है। इसके मैनुअल और AGS वेरिएंट्स की खरीद पर 35,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह इस पर कुल मिलाकर 54,000 रूपए की बचत की जा सकती है।

इसके अलावा ग्राहक ऑल्टो, ऑल्टो K10 और वैगनआर को एक्सचेंज करने पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का लाभ भी उठा सकेंगे। वहीं स्क्रैपेज बोनस के तहत 5000 रूपए का डिस्काउंट मिलता है। वहीं इग्निस सिग्मा और डेल्टा स्पेशल एडिशन क्रमशः 39,000 रूपए और 49,500 रूपए की छूट के साथ आते हैं।

Maruti-Ignis.jpg

वैरिएंट कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
इग्निस मैनुअल 35,000 15,000 + 4,000
इग्निस AGS 35,000 15,000 + 4,000
बलेनो सिग्मा 20,000 10,000 + NIL
बलेनो डेल्टा (मैनुअल + AMT) 20,000 10,000 + NIL
बलेनो जीटा और अल्फा (मैनुअल + AMT) 10,000 10,000 + NIL
बलेनो सीएनजी 10,000 10,000 + NIL
सियाज़ NIL 25,000 + 3,000

इसी तरह आप वैरिएंट के आधार पर बलेनो पर 45,000 रूपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं। बलेनो ज़ेटा और अल्फा (MT+AGS) वैरिएंट 35,000 रुपये तक की छूट के साथ आते हैं और यही डिस्काउंट सभी सीएनजी वेरिएंट के लिए भी लागू है। दूसरी ओर सिग्मा (MT) और डेल्टा (MT+AGS) पर 45,000 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगस्त महीने में मारुति सुजुकी बलेनो पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दे रही है।

इसके अलावा बलेनो के ग्राहक स्विफ्ट और वैगनआर को एक्सचेंज करने पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का लाभ भी उठा सकेंगे। वहीं स्क्रैपेज बोनस के तहत 5000 रूपए का डिस्काउंट मिलता है। ब्रांड की नेक्सा रेंज की एकमात्र सेडान सियाज़ पर भी 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का स्क्रैपेज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

Maruti Ciaz

ब्रांड के नेक्सा पोर्टफोलियो में अन्य वाहन यानी ग्रैंड विटारा, एक्सएल6 के साथ-साथ नवीनतम फ्रोंक्स और जिम्नी पर किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। यह इस तथ्य के कारण है कि ये सभी कारें बहुत लोकप्रिय हैं और वेटिंग के साथ उपलब्ध हैं।