अप्रैल 2023 में मारुति नेक्सा कारों पर उपलब्ध छूट – बलेनो, सियाज, इग्निस, विटारा

maruti baleno-38

मारुति सुजुकी अप्रैल 2023 में अपनी नेक्सा कारों पर 44,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है

भारत में प्रमुख वाहन निर्माताओं ने वित्त वर्ष 2022-2023 में प्रभावशाली बिक्री आंकड़े हासिल किए हैं और मारुति सुजुकी पहले स्थान पर रही है। अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज की कारों पर छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें इग्निस, बलेनो और सियाज शामिल हैं। छूट मॉडल के अनुसार अलग-अलग है और इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।

इस सूची की शुरुआत करने वाली पहली कार मारुति इग्निस हैचबैक है। इसके एमटी और एजीएस के सभी वैरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह ग्राहक इग्निस पर कुल मिलाकर 44,000 रूपए तक का लाभ उठा सकते हैं।

वहीँ कंपनी बलेनो के डेल्टा एमटी, जीटा एमटी, अल्फा एमटी, जीटा एएमटी और अल्फा एएमटी वेरिएंट पर भी डिस्काउंट दे रही है। बैसाखी बुकिंग बोनांजा योजना के तहत कंपनी वर्तमान में 10,000 रुपये की छूट दे रही है। हालाँकि यह छूट केवल तभी मान्य है जब कार 14 अप्रैल 2023 से पहले बुक की गई हो। इसके अलावा यह छूट पूरे भारत के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। मारुति बलेनो सिग्मा और डेल्टा एजीएस ट्रिम्स पर ऐसी कोई छूट नहीं दे रही है।

maruti ignis-3
Pic Source: Anirban Das

वहीँ सियाज़ सेडान पर कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन 3,000 रूपए के विशेष कॉर्पोरेट ऑफर के अलावा 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस तरह इस सेडान पर कुल 28,000 रुपये तक के लाभ का फायदा उठाया जा सकता है।

वहीँ मारुति सुजुकी अप्रैल 2023 में अपनी XL6 और ग्रैंड विटारा पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दे रही है। इसके अलावा, कंपनी ने उल्लेख किया है कि “कॉर्पोरेटऑफ़र किसी विशेष सेगमेंट में उच्चतम ऑफ़र हैं और ग्राहकों की योग्यता के आधार पर भिन्न हो सकते हैं”।

maruti ciaz

वहीँ मारुति सुजुकी भारत में जल्द ही फ्रॉन्क्स कूप एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है, जिसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा और इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीँ कंपनी अगले महीने 5-डोर जिम्नी को भी लॉन्च करेगी।