सितंबर 2023 में मारुति कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – ऑल्टो, स्विफ्ट, वैगनआर, सेलेरिओ, एस-प्रेसो

maruti swift-3

मारुति सुजुकी इस महीनें अपनी एरीना रेंज की कारों की खरीद पर 65,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एरीना रेंज के लिए सितंबर 2023 में कई आकर्षक छूट और ऑफर पेश किए हैं। इन ऑफर्स का उद्देश्य ग्राहकों की एक विस्तृत सीरीज के लिए मारुति सुजुकी वाहन को अधिक किफायती और आकर्षक बनाना है। कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर 65,000 रूपए तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

मारुति ऑल्टो 800 के पेट्रोल संस्करण से शुरुआत करके, ग्राहक महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी इस पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये ऑल्टो 800 को बजट-अनुकूल विकल्प की तलाश करने वालों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है। हालांकि ऑल्टो 800 सीएनजी पर कोई ऑफर नहीं है।

जो लोग ऑल्टो K10 के पेट्रोल संस्करण पर नजर गड़ाए हुए हैं, उनके लिए मारुति सुजुकी महत्वपूर्ण बचत की पेशकश कर रही है। ग्राहक इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इसके सीएनजी वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। हैचबैक के सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

maruti alto k10-7
Pic Source: Abhin Prabhakar
मारुति सुजुकी एरीना डिस्काउंट – सितंबर 2023
मॉडल  कैश डिस्काउंट  एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
मारुति ऑल्टो 800 (पेट्रोल) 0 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
मारुति ऑल्टो 800 (सीएनजी) 0 0
मारुति ऑल्टो K10 (पेट्रोल) 35,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
मारुति ऑल्टो K10 (सीएनजी) 20,000 रूपए 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
मारुति सेलेरिओ (पेट्रोल) 40,000 रूपए 20,000 रूपए + 5,000 रूपए
मारुति सेलेरिओ (सीएनजी) 35,000 रूपए 20,000 रूपए + 5,000 रूपए
मारुति एस-प्रेसो (पेट्रोल) 35,000 रूपए तक 20,000 रूपए + 4,100 रूपए
मारुति एस-प्रेसो (सीएनजी) 35,000 रूपए 20,000 रूपए + 4,100 रूपए
मारुति वैगनआर (पेट्रोल) 30,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
मारुति वैगनआर (सीएनजी) 30,000 रूपए 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
मारुति स्विफ्ट (पेट्रोल) 35,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 5,000 रूपए
मारुति स्विफ्ट (सीएनजी) 25,000 रूपए 0 + 5,000 रूपए
मारुति डिजायर (पेट्रोल) 0 15,000 रूपए
मारुति डिजायर (सीएनजी) 0 0
मारुति ब्रेज़ा (पेट्रोल और सीएनजी) 0 0

वहीं सेलेरियो अपने पेट्रोल अवतार में ढेर सारी छूट पेश करती है। ग्राहक इस पर 40,000 रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 35,000 रुपये की नकद छूट पर उपलब्ध है। इस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

एस-प्रेसो अपने पेट्रोल और सीएनजी दोनों संस्करणों में 35,000 रुपये तक की नकद छूट पर उपलब्ध है। इस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जहाँ तक वैगन-आर की बात है, तो आपको ये 30,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट पर मिलेगी। इस पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Suzuki Spresso_-9

अपने पेट्रोल अवतार में हमेशा से लोकप्रिय स्विफ्ट महत्वपूर्ण बचत प्रदान करती है। ग्राहक इस पर 35,000 रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट पा सकते हैं। साथ ही ये 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ उपलब्ध है। डिजायर और ब्रेजा पर फिलहाल कोई छूट उपलब्ध नहीं है।