सितंबर 2022 में मारुति कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर

maruti alto k10-6

सितंबर 2022 में मारुति सुजुकी एरीना रेंज की चुनिंदा कारों की खरीद पर 55,000 रुपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में फेस्टिव ऑफ़र की घोषणा कर दी है। ये छूट वर्तमान में एरीना लाइन-अप की कारों पर है, जिसमें नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। सितंबर 2022 में मारुति ऑल्टो 800 की खरीद पर वेरिएंट के आधार पर 24,000 रुपये तक की अधिकतम छूट की पेशकश की जा रही है। हालांकि सीएनजी वैरिएंट पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं है।

ऑल्टो 800 वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कारों में से एक है और इसे 796 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसे सीएनजी वर्जन भी मिलता है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई मारुति आल्टो K10 की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

वहीं मारुति सेलेरियो के मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 39,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसी प्रकार सेलेरियो के एएमटी वर्जन की खरीद पर 54,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है। भारत में सेलेरियो को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है। देश में मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है और इसे वर्तमान में तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 1.0 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर सीएनजी और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। ब्रांड इसके मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रुपये और एएमटी वेरिएंट की खरीद पर 30,000 रुपए तक का लाभ दे रही है।

2022 Maruti Suzuki WagonR

वहीं मारूति एस-प्रेसो के मैनुअल वैरिएंट की खरीद पर 54,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है, जबकि ऑटोमैटिक वैरिएंट की खरीद पर 29,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमे नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। हालांकि कंपनी सीएनजी वैरिएंट पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दे रही है।

वहीं मारूति स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 Nios आदि से है। इस हैचबैक को दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन शामिल है जो 90 एचपी की पावर विकसित करता है और यह 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है। स्विफ्ट के एएमटी वेरिएंट पर अधिकतम 55,000 रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं मैनुअल वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Maruti Dzire-2

मारुति डिजायर स्विफ्ट के साथ अपने पावरट्रेन विकल्प साझा करती है और वर्तमान में यह भारतीय बाजार में सबसे सस्ती और व्यावहारिक सेडान में से एक है। डिजायर के एएमटी वेरिएंट पर 48,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं मैनुअल वेरिएंट पर 18,000 रुपये तक की अधिकतम छूट दी जा रही है। डिजायर के सीएनजी वैरिएंट पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है। वहीं मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है।