मई 2022 में मारूति सुजुकी अपनी एरीना रेंज की कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 38,000 रूपए की तक की छूट की पेशकश कर रही है
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अप्रैल 2022 में कुल मिलाकर 1,21,995 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेचीं गई 1,35,879 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 10.22 फीसदी की गिरावट है। अब कंपनी मई 2022 में अपनी बिक्री के आकड़ों को बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि करने के लिए कुछ आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश कर रही है।
कंपनी के एंट्री लेवल मॉडल ऑल्टो (स्टैंडर्ड वेरिएंट को छोड़कर) की खरीद पर 8,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है, वहीं स्टैंडर्ड वर्जन की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। हालाँकि ऑल्टो के सीएनजी वर्जन की खरीद पर कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है।
मई 2022 में मारूति सुजुकी सेलेरियो के सभी वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं मारूति सुजुकी एस-प्रेसो की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। हालाँकि एस-प्रेसो के सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।मारूति वैगनआर के 1-लीटर वेरिएंट की खरीद पर इस महीने 10,000 रूपए की नकद छूट और 1.2-लीटर वेरिएंट पर 5,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है। इसके साथ ही सभी वेरिएंट पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है। वहीं स्विफ्ट की खरीद पर 8,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।
वहीं मारूति सुजुकी डिजायर के सभी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 5,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2500 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं विटारा ब्रेजा की खरीद पर भी समान रूप से 5,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इस महीने एर्टिगा की खरीद पर कोई छूट नहीं है।बता दें कि आने वाले महीनों में मारूति सुजुकी ब्रेजा के नए जेनरेशन को लाने की तैयारी कर रही है और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव मिलेगा और इसे कुछ नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। इस बार यह कार केवल ब्रेजा के नाम से लॉन्च होगी, जबकि नए जेनरेशन के साथ ब्रेजा को एक नया सीएनजी पावरट्रेन भी मिल सकता है।