मार्च 2023 में मारुति कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, सेलेरिओ, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर

maruti alto k10-1

मारुति सुजुकी इस महीनें अपनी एरिना रेंज की कारों पर कुल मिलाकर 59,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है

मारुति सुजुकी ने फरवरी 2023 में कुल मिलाकर 1,47,467 यूनिट की बिक्री की है, जो फरवरी 2022 में बेचीं गई 1,33,948 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 10 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी इसी गति को बनाए रखने के लिए इस महीनें  महीने अपनी एरिना रेंज की कारों पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। कंपनी ने ऑल्टो K10 को अगस्त 2022 में पेश किया  था और इसे ग्राहकों के बीच काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब यह आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध है।

मार्च 2023 में ऑल्टो K10 की खरीद पर वैरिएंट के आधार पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ कुल मिलाकर 49,000 रूपए तक की छूट दीं जा रही है। वहीं मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की खरीद पर वैरिएंट के आधार पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,100 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दीं जा रही है।

वहीं नई मारुति सुजुकी सेलेरियो ने 2021 के अंत में बाजार में अपनी शुरुआत की थी और इसे वैरिएंट के आधार पर 44,000 रुपये तक की कुल छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है। जिसमें 25,000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

maruti celerio-3

मॉडल कैश डिस्काउंट  एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
1. मारुति ऑल्टो K10 30,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,000 रूपए
2. मारुति ऑल्टो 800 20,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 3,100 रूपए
3. मारुति सेलेरिओ 25,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,000 रूपए
4. मारुति S-Presso 30,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,000 रूपए
5. मारुति वैगनआर 40,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,000 रूपए
6. मारुति स्विफ्ट 30,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
7. मारुति डिजायर 10,000 रूपए
8. मारुति ब्रेज़ा
9. मारुति ईको 15,000 रूपए 10,000 रूपए + 4,000 रूपए

वहीं मारुति सुजुकी एस-प्रेसो वैरिएंट के आधार पर 30,000 रूपए तक के कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट में के साथ उपलब्ध है। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक मारुति सुजुकी वैगनआर पर कुल मिलाकर वैरिएंट के आधार पर 59,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है। जिसमें 40,000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

वहीं कंपनी अपनी स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक पर वैरिएंट के आधार पर 30,000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,100 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं कंपनी अपनी डिजायर सेडान पर कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश नहीं कर रही है और इसे केवल 10,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस के साथ ख़रीदा जा सकता है।

Maruti Dzire-2

वहीं कंपनी नई पीढ़ी की ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी पर किसी भी प्रकार का डिस्काउंट नहीं दे रही है। वहीं ईको कार्गो को 25,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ ख़रीदा जा सकता है। कंपनी इसके साथ ही 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।