जून 2022 में मारुति कारों पर उपलब्ध छूट – आल्टो, वैगन-आर, सेलेरिओ, स्विफ्ट, ब्रेज़ा

maruti celerio

इस महीने मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी एरीना रेंज की कारों पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 39,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी कारों के लिए कुछ दिलचस्प छूट दी है। इंडो-जापानी कार निर्माता ने हाल के दिनों में अपनी बाजार हिस्सेदारी में गिरावट दर्ज की है और इन छूटों से बिक्री में सुधार की उम्मीद है। यहाँ हमने मारुति की एरीना रेंज पर उपलब्ध सभी छूटों को सूचीबद्ध किया है।

मारुति ऑल्टो के स्टैण्डर्ड वेरिएंट पर 5,000 रुपये की नकद छूट के साथ 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं हैचबैक के अन्य वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है, लेकिन कोई एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है। वहीं सभी वेरिएंट पर समान रूप से 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑल्टो के सीइनजी वेरिएंट पर किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं है।

वहीं मारुति एस-प्रेसो पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की छूट दी जा रही है, लेकिन इस पर कैश डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है। साथ ही सीइनजी वेरिएंट पर किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं है। वहीं इस महीनें मारुति सेलेरियो पर 15,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। इसके साथ ही सभी वेरिएंट पर समान रूप से 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है। इसके सीइनजी वेरिएंट पर भी किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है।

2022 Maruti Suzuki WagonR

मारुति वैगन-आर के 1.0 लीटर वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। इसके साथ ही इस पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है। दूसरी ओर वैगन-आर के 1.2 लीटर वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस वेरिएंट पर कॉर्पोरेट छूट नहीं दी जा रही है। मारुति वैगन-आर के सीइनजी वेरिएंट पर भी किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है।

मारुति सुजुकी इस महीनें अपनी स्विफ्ट हैचबैक पर 15,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसके साथ ही 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है। वहीं मारुति डिजायर पर इस महीनें 5,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके सीइनजी वेरिएंट पर भी किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है।

Maruti Dzire-2

वहीं मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट के साथ साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है। वहीं ईको पर इस महीनें (सीएनजी वेरिएंट और एम्बुलेंस मॉडल को छोड़कर) 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस महीने मारुति अर्टिगा पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। साथ ही उपर्युक्त छूट केवल पेट्रोल कारों के लिए है।