जुलाई 2023 में मारुति कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, एस-प्रेसो, वैगनआर

maruti brezza-2
Pic Source: Shameer Anchl

जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी अपने चुनिंदा एरीना मॉडल पर 59,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड साल भर डिस्काउंट देने के लिए मशहूर है। जुलाई 2023 भी अलग नहीं है और कंपनी एरीना डीलरशिप पर उपलब्ध अपने चुनिंदा मॉडलों पर छूट की पेशकश जारी रखे हुए है। मारुति अपनी हैचबैक ऑल्टो K10 की खरीद पर 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

वहीं कंपनी इस कार की खरीद पर 4,100 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है। इस तरह इसकी खरीद पर 59,100 तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। वहीं कंपनी सेलेरिओ की खरीद पर 35,000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,100 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दे रही है।

वहीं एस-प्रेसो की खरीद पर कुल मिलाकर 58,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 39,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,100 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। वहीं वैगनआर की खरीद पर ग्राहक 54,100 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

maruti wagonr-3
Pic Source: Sidheek Sidhi
मारुति सुजुकी मॉडल  कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
1. ऑल्टो K10 40,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
2. ऑल्टो 800 15,000 रूपए तक
3. सेलेरिओ 35,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
4. एस-प्रेसो 39,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
5. वैगनआर 30,000 रूपए तक 20,000 रूपए + 4,100 रूपए
6. स्विफ्ट 25,000 रूपए तक 20,000 रूपए तक + 4,100 रूपए
7. डिजायर 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
8. ब्रेज़ा
9. ईको 20,000 रूपए तक 10,000 रूपए + 4,100 रूपए

वहीं कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक स्विफ्ट की खरीद पर 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें 25,000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,100 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

वहीं दूसरी ओर डिजायर सेडान की खरीद पर केवल 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,100 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। वहीं डिजायर सीएनजी पर कोई डिस्काउंट नहीं है। इसके अलावा कंपनी ब्रेज़ा एसयूवी पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दे रही है।

Maruti Dzire-2
Current generation Dzire

वहीं कंपनी के कुछ कॉमर्शियल व्हीकल जैसे एर्टिगा टूर एम, वैगनआर टूर एच3, ईको, डिजायर टूर एस, ऑल्टो टूर वी और सुपर कैरी पर भी भारी छूट दी जा रही है। डिस्काउंट ऑफर वेरिएंट और पावरट्रेन विकल्प के आधार पर अलग-अलग होते हैं।